कारपेट खरीदते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान

Carpet Buying Tips: बाजार में कई तरह के कारपेट मिलते हैं, लेकिन सही कारपेट का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है। कारपेट खरीदते समय उसके साइज से लेकर क्वालिटी तक को चेक करना चाहिए। 

tips to buy carpet

कई लोग घर को सुंदर बनाने के लिए कारपेट का यूज करते हैं। अगर आपके घर में भी कारपेट है, लेकिन वह पुराना हो गया है और आप नया कारपेट खरीदने जा रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताएंगे जो आपको कारपेट खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए।

1)कारपेट की डिजाइन का रखें ध्यान

things to keep in mind while buying carpet

आपको कारपेट खरीदने से पहले उसकी डिजाइन को भी ध्यान में रखना चाहिए। रूम में आपको हल्के रंग का कारपेट डालना चाहिए। चमकीले कारपेट का इस्तेमाल न करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके रूम की फर्श प्लेन नहीं तो रोएंदार या फिर फंदे वाले कारपेट को आप यूज कर सकती हैं क्योंकि इससे जमीन की फर्श ऊपर नीचे नहीं नजर आती है।

2)कारपेट के प्रकार का ध्यान रखें

कारपेट के प्रकार उसके मटेरियल से तय किए जाते हैं। कारपेट के मटेरियल से जुड़ी कुछ डिटेल्स उसपर लिखी भी हुई होती है। आपको कारपेट खरीदने से पहले इन सभी डिटेल्स को चेक करना चाहिए ताकि आपको कारपेट की सफाई करने में अधिक परेशानी न हो। आप नेचुरल मटेरियल जैसे ऊन से बने हुए कारपेट खरीद सकती हैं क्योंकि यह दूसरे मटेरियल के मुकाबले अधिक आरामदायक होते हैं।

3)कॉटन के कारेपट खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

कॉटन के कारपेट ज्यादातर दूसरे कारपेट के मुकाबले पतले होते हैं। यह दरी की तरह बुने जाते हैं या फिर इन्हें गूंथा भी जा सकता है। यह ऊन से बनी हुई कारपेट के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ भी होते हैं लेकिन कॉटन कारपेट के रंग जल्दी फीके पड़ जाते हैं, इसलिए इसको खिड़की से दूर रखना चाहिए ताकि इसमें पानी या फिर अन्य किसी चीज का दाग न लगे। कॉटन कारपेट रूम को आरामदायक माहौल देने के साथ-साथ उसे मॉडर्न लुक भी देते हैं।इसे ज़रूर पढ़ें-गंदे पुराने कार्पेट को यूं करें साफ, दोबारा इस्तेमाल के ये तरीके भी जानें

4) घर के इंटीरियर के अनुसार खरीदें कारपेट

कारपेट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें की रूम में मौजूद फर्नीचर, सोफा और कुशन के साथ कारपेट का रंग और डिजाइन मैच हो या फिर आप कंट्रास्ट कलर भी सेलेक्ट कर सकती हैं। कमरे को मनचाहा लुक देने के लिए आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें: अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे

5)कारपेट की सफाई का भी रखें ध्यान

कारपेट को हफ्ते में एक बार या उससे ज्यादा बार वैक्यूम करने की आवश्यकता होती है। बार-बार वैक्यूम करने से कालीन की लाइफ बढ़ जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी कारपेट को सेलेक्ट करे वह बहुत अधिक भारी न हो और आप आसानी से उसे साफ कर पाएं।

इन टिप्स की मदद से आप कमरे के लिए सही कारपेट खरीद सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP