herzindagi
easy tricks to clean and remove stain from woolen carpet

सर्दियों में कालीन साफ करने में अब नहीं लगेंगे घंटों, रेशे झड़ने से बचा लेंगे ये घरेलू उपाय

Carpet Cleaning Hacks: सर्दी के मौसम में फर्श को गर्म रखने के लिए लोग कालीन बिछाते हैं, लेकिन क्या हो जब इस पर किसी चीज का दाग लग जाए? अब ऐसे में यह न केवल मेहनत का काम होता है बल्कि अगर इसे साफ करने में देरी हो जाए, तो दाग छूटने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आपके कालीन पर भी दाग लग गए हैं, तो नीचे लेख में बताए गए घरेलू तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 17:25 IST

Woolen Carpet Cleaning Tips: सर्दियों के मौसम में घर को गर्म बनाए रखने के लिए अमूमन लोग कालीन बिछाते हैं, लेकिन ठंड के दिनों में इसकी सफाई करना एक मुश्किल काम होता है, क्योंकि पानी से धुलने के बाद इसे सुखाना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से अगर धूप न निकलें। अब ऐसे में घंटों मेहनत करने के बाद अच्छे से न सूखने के कारण नमी बनी रहती है, जिसके कारण कालीन से बदबू आने लगती है। वहीं अगर इसे गलत तरीके से साफ किया जाए, तो कालीन के रेशे झड़ने लगते हैं और चमक फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी घंटों की मेहनत से बचना चाहती हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप बिना पानी के भी नया जैसा बना सकती हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Woolen Carpet cleaning tips

कालीन की ड्राई क्लीन करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका कालीन पर जमी धूल और दुर्गंध को दूर करने का बेस्ट उपाय है। इसके लिए पूरे कालीन पर बेकिंग सोडा छिड़ककर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

सोडा रेशों के अंदर छिपी गंदगी और नमी को सोख लेता है। इसके बाद ब्रश या वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसे साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें- गेस्ट रूम में बिछा रखा है कालीन, साफ करने की ये ट्रिक्स आ सकती हैं काम

दाग-धब्बों के लिए अपनाएं सिरका और पानी का घोल

How to remove oil stains from carpet

अगर कालीन पर चाय, कॉफी या खाने के दाग लग गए हैं, तो उसे रगड़ने के बजाय सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर दाग वाली जगह पर छिड़कें। फिर इसे 5-10 मिनट रखकर सूखे कपड़े से हल्के हाथों से दबाकर साफ करें। ध्यान रखें कि इसे रगड़ने के बजाय थपथपाकर ही साफ करें।

कॉर्न फ्लोर का करें इस्तेमाल

अक्सर कालीन पर तेल या चिकनाई के दाग लग जाते हैं। ऐसे में उस जगह पर तुरंत कॉर्न फ्लोर या टेलकम पाउडर डाल दें। यह पाउडर चिकनाई को सोख लेगा। अगर चिकनाई ज्यादा है, तो इसे रात भर लगा रहने दें। अगले दिन सुबह ब्रश से झाड़ लें।

रेशों को झड़ने से बचाने की ट्रिक

How to remove stains from carpet

कालीन को साफ करते समय कभी भी बहुत सख्त प्लास्टिक ब्रश का इस्तेमाल न करें। रेशों को बचाने के लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश या माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें। अगर कालीन पुराना हो रहा है, तो उसे पीटने या झाड़ने के बजाय वैक्यूम क्लीनर का सॉफ्ट मोड इस्तेमाल करें। इसके अलावा कालीन को उल्टी दिशा में साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  प्रेस और तौलिया के इस ट्रिक से हटा सकती हैं कालीन पर लगा जिद्दी दाग, बस इस तरह से करना होगा इस्तेमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।