herzindagi
leather bag ko kaise saaf kare

Leather Bag पर जमा हो गई काली परत, हटाने के लिए लगाएं इन 2 चीजों का पेस्ट; 15 मिनट में दाग होंगे गायब

How to Clean Leather Bag at Home: लेदर बैग न केवल देखने में सुदंर लगते हैं बल्कि ऑफिस अटायर में अलग लुक देते हैं। साथ ही इनकी उम्र बहुत लंबी होती है, जिसके कारण बार-बार बैग खरीदने की टेंशन नहीं रहती है, लेकिन अगर इस पर लगे दाग को हटाया न जाए, तो यह इसके लुक को खराब कर देता है। नीचे जानें इसे हटाने के सस्ते उपाय-
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 14:54 IST

How to Clean Leather Bag: वर्तमान में लेदर बैग्स हमारे स्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। यह न केवल हमारे लुक में चार-चांद लगाते हैं बल्कि बार-बार होने वाले खर्च को भी कम करते हैं। हालांकि अगर इनका ख्याल न रखा जाए, तो सालों-साल तक चलने वाले ये बैग जल्दी खराब होने लगते हैं। खासतौर से लगातार इस्तेमाल होने के कारण धूल-मिट्टी को तुरंत साफ न किया जाए, तो पर्स के ऊपर एक काली या चिपचिपी परत बना देते हैं, जिससे चमक फीकी पड़ जाती है।

यह काली परत न सिर्फ दिखने में खराब लगती है, बल्कि अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो यह चमड़े को नुकसान भी पहुंचा सकती है। अब ऐसे में कुछ लोग बाजार में मिलने वाले लेदर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इसे खरीद नहीं पता है। अगर आपके पास लेदर का बैग या पर्स है और उस पर लगे दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो इस लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं। यहां हम आपको 15-20 में मिलने वाली 2 चीजों से बनने वाले ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही देर में बैग को नया जैसा बना सकता है। पढ़ें क्या है वह तरीका-

लेदर बैग से काली परत हटाने का आसान उपाय

how to use paste to remove stain from leather bag

Leather Bag पर लगे दाग कई बार बहुत जिद्दी हो सकते हैं, जो आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। अब ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप नींबू और टाटरी का इस्तेमाल कर इन दागों को हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- लिपस्टिक हो या काजल के दाग, लेदर बैग पर लगे इन धब्बों को चुटकियों में छूमंतर कर सकता है यह 1 घोल

जरूरी सामान

  • 1 बड़ा चम्मच टाटरी
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • कटोरी
  • चम्मच
  • सूती कपड़ा
  • ब्रश
  • हल्का गुनगुना पानी

कैसे बनाएं नींबू और टाटरी से पेस्ट और घोल ( How to make paste to remove stain from leather bag)

leather bag cleaning tips

  • एक छोटी कटोरी में टाटरी लिक्विड, बेकिंग सोडा (अगर  दाग बहुत पुराने हैं) और नींबू का रस मिलाएं।
  • इन चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • फिर बेकिंग सोडा और नींबू का रस प्रतिक्रिया करके झाग बनाएं।
  • अगर पेस्ट पतला लगे, तो थोड़ा और बेकिंग सोडा मिला लें।

दाग हटाने के लिए कैसे करें पेस्ट का इस्तेमाल? ( How to use lemon and tatri powder paste for remove stain)

cheap way to remove stains from leather purse

  • पेस्ट को इस्तेमाल करने से पहले, लेदर पर एक पैच टेस्ट जरूर करें।
  • इसके बाद एक मुलायम कपड़ा या रुई लें।
  • फिर इसकी मदद से नींबू और टाटरी के पेस्ट को दाग पर लगाएं।
  • अब पेस्ट को दाग पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5-10 मिनट बाद, मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी से गीला करें।
  • अब इस नम कपड़े से पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कुछ ही देर में आप देखेंगी कि धीरे-धीरे रगड़ने से दाग साफ होने लगेगा।
  • जब दाग हट जाए, तो दूसरे साफ कपड़ा लेकर सादे पानी में हल्का-सा भिगोकर बैग की सतह को पोंछ लें।
  • आखिरी में लेदर बैग को अच्छी तरह हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें- ट्रॉली बैग पर दिख रही है सफेद धूल की परत? इन सिंपल ट्रिक्स से करें क्लीन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
लेदर बैग पर लगे दाग को मिनटों में कैसे हटाएं?
लेदर बैग पर लगे दाग को हटाने के लिए टाटरी पाउडर का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।