
How to Clean Leather Bag: वर्तमान में लेदर बैग्स हमारे स्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। यह न केवल हमारे लुक में चार-चांद लगाते हैं बल्कि बार-बार होने वाले खर्च को भी कम करते हैं। हालांकि अगर इनका ख्याल न रखा जाए, तो सालों-साल तक चलने वाले ये बैग जल्दी खराब होने लगते हैं। खासतौर से लगातार इस्तेमाल होने के कारण धूल-मिट्टी को तुरंत साफ न किया जाए, तो पर्स के ऊपर एक काली या चिपचिपी परत बना देते हैं, जिससे चमक फीकी पड़ जाती है।
यह काली परत न सिर्फ दिखने में खराब लगती है, बल्कि अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो यह चमड़े को नुकसान भी पहुंचा सकती है। अब ऐसे में कुछ लोग बाजार में मिलने वाले लेदर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इसे खरीद नहीं पता है। अगर आपके पास लेदर का बैग या पर्स है और उस पर लगे दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो इस लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं। यहां हम आपको 15-20 में मिलने वाली 2 चीजों से बनने वाले ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही देर में बैग को नया जैसा बना सकता है। पढ़ें क्या है वह तरीका-

Leather Bag पर लगे दाग कई बार बहुत जिद्दी हो सकते हैं, जो आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। अब ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप नींबू और टाटरी का इस्तेमाल कर इन दागों को हटा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- लिपस्टिक हो या काजल के दाग, लेदर बैग पर लगे इन धब्बों को चुटकियों में छूमंतर कर सकता है यह 1 घोल


इसे भी पढ़ें- ट्रॉली बैग पर दिख रही है सफेद धूल की परत? इन सिंपल ट्रिक्स से करें क्लीन
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।