
Woollen Bedsheet Par Lage Khoon Ke Daag Ko Kaise Hataye: ऊनी चादर सर्दियों में जितनी आरामदायक होती हैं। उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। इन पर लगे दाग-धब्बे निकालना, खासकर खून के दाग, एक बड़ी चुनौती बन जाते हैं। कई बार तो ये इतने जिद्दी होते हैं, कि घंटों की रगड़ के बाद भी टस से मस होने का नाम भी नहीं लेते हैं। अब ऐसे में कुछ लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग महंगे क्लीनर खरीद कर लाते हैं।
वहीं अगर दाग पुराना हो, तो इसे ऊनी बेडशीट के रेशों में जमा हो जाते हैं, जिसके कारण यह रगड़ने के बाद भी साफ नहीं होते हैं। दाग लगे चादर को बिछाने से यह कमरे की सुंदरता को खराब करता है। इस स्थिति में चादर बदलने के अलावा कोई और ऑप्शन समझ नहीं आता है। अगर आपकी वूलन चादर में खून का दाग लग गया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये वाला एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी खून का दाग साफ कर सकती हैं।

कई बार अनजाने में बेड शीट पर पीरियड ब्लड का स्टेन लग जाता है। अगर आपके बेड पर बिछे ऊनी चादर खून का दाग लग जाए, तो कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी से खून चादर के रेशों में जम जाता है और दाग को स्थायी बना देता है। अब ऐसे में इसे हटाने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Winter Hack: कंबल और रजाई से बदबू कैसे करें दूर? धूप न निकले तो भी ये 3 घरेलू चीजें करेंगी मदद

इसे भी पढ़ें- चादर पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये हैक्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।