आजकल सफेद जूतों को पहनने का काफी क्रेज है क्योंकि व्हाइट शूज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसलिए महिलाओं के फुटवियर कलेक्शन में सफेद शूज जरूर शामिल होते हैं। लेकिन सफेद शूज के साथ एक दिक्कत यह भी होती है कि वह बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं या फिर जूतों में दाग लग जाते हैं, जिसकी वजह से जूते गंदे नजर आते हैं। हालांकि, जूतों पर लगी गंदगी तो आसानी से साफ हो जाती है लेकिन दाग-धब्बों जैसे-तेल के दाग आदि को क्लीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसलिए कई लोग दाग लगे शूज को फेंक देते हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप जूतों पर लगे तेल के दाग या फिर अन्य किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं।
बेबी पाउडर का करें इस्तेमाल
यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि आप अपने जूतों पर से तेल के दाग हटाने के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमालकर सकती हैं। क्योंकि इसमें तेल के दाग को हटाने के कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए दाग को साफ करने के लिए बेबी पाउडर मददगार साबित हो सकता है।
इसके लिए जूतों पर लगे दाग पर बेबी पाउडर डालें और इसे अच्छी तरह से ढक दें। फिर इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ब्रश की सहायता से इसे साफ कर दें। ऐसा करने से आपका दाग साफ हो जाएगा। अगर आपका दाग साफ नहीं होता, तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई
अमोनिया का करें इस्तेमाल
आप शूज पर लगे दाग को साफ करने के लिए अमोनिया का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि अमोनिया किसी भी तरह के दाग को साफ करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। आप अमोनिया की सहायता अपने सफेद जूतों पर लगे तेल के दाग को भी साफ कर सकती हैं।
इसके लिए बस आपको एक बर्तन या फिर बाउल में अमोनिया और नींबू का रस डालें और एक मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण से जूतों पर लगे दाग को डालें और इसे लगभग 10 मिनट के लिए ऐसी ही छोड़ दें। फिर 10 मिनट बाद इसे रगड़कर पानी से साफ कर दें, बस आपका दाग साफ को जाएगा।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप जूतों पर लगे दाग को साफ करनेके लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि बेकिंग सोडा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकता है। इस टिप्स को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा सीधे दाग वाली जगह पर डालें और ब्रश की सहायता से हल्का रगड़ें। फिर इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें। आप देखेंगी कि आपका दाग साफ हो गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
- आप सफेद शूज को साफ करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि यह नुस्खा आपके शूज को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
- अगर आप अपने शूज को ब्रश से साफ कर रही हैं, तो आप हल्के ब्रश का इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से इसे रगड़ें। वर्ना आपके शूज पर निशान पड़ सकते हैं।
- शूज को साफ करने के लिए साफ कपड़े का इस्तेमाल करें क्योंकि रंगीन कपड़ों का कलर (इस तरह करें रंगीन कपड़ों की देखभाल) आपके शूज पर भी लग सकता है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों