इन 3 टिप्स से गार्डन की हरी पत्तेदार सब्जियों में नहीं लगेंगे कीड़े

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके घर के गार्डन में लगी हरी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े नहीं लगेंगे।

HOW TO PROTECT VEGETABLES IN GARDEN

कई सारी सब्जियों को आप अपने गार्डन में उगाना पसंद करती होंगी लेकिन कई बार हरी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े लग जाते हैं जिससे सब्जियों को बहुत नुकसान होता है और वह खराब भी हो जाती हैं। ऐसे में आप भी कई तरह के तरीकों को अपनाकर देख चुकी होंगी ताकि हरी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े ना लगें।

मार्केट में भी इन कीड़ों से बचाव करने के लिए कई तरह के कीटनाशक आपको मिल जाएंगे लेकिन यह काफी महंगे भी होते हैं इसलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आपके गार्डन में हरी सब्जियों पर कीड़े नहीं लगेंगे।

1)इन पौधों को लगाएं पत्तेदार सब्जियों के साथ

how to protect green leafy vegetables

अगर आप डिल, कॉसमॉस जैसे पौधों को अपने गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ लगाएंगे तो इससे कीड़े आपके गार्डन में लगी सब्जियों की तरफ नहीं आकर्षित होंगे और आपके गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियां सुरक्षित रहेंगी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि आप जब भी इन सब्जियों को गार्डन में लगाएं तो कुछ दिनों पर उनकी नियमित जांच जरूर करें।

आपको बता दें कि कई बार ऐसा भी होता है कि कीड़ों की और कई प्रकार के कीटों की संख्या कम होती है और बाद में बहुत अधिक हो जाती है। अगर आप पहले से ही इनकी जांच कर लेंगे तो यह कीड़ें आपकी सब्जियों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में इन फूलों से महकाएं अपना आंगन

2) सब्जियों के बीच दूरी है जरूरी

आपको बता दें कि पत्तेदार सब्जियों को लोग कई बार बहुत पास-पास लगा देते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने से कीड़े एक के बाद एक आपके गार्डन में लगी हुई सब्जियों को नुकसान पहुंचाते जाते हैं। जिससे एक बार में ही कई सारी सब्जियां खराब हो जाती हैं।

आपको हरी पत्तेदार सब्जियों को उचित दूरी पर ही लगाना चाहिए। इसके अलावा आप अगर गमले में इन्हें उगा रहें हैं तो भी आपको एक सब्जी और दूसरी सब्जी के बीच दूरी जरूर रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-इंडोर प्लांट्स के लिए इन खादों का करें इस्तेमाल, फूलों से भरा रहेगा पौधा

3)घर पर बनाएं स्प्रे

अगर कई सारे कीड़े या फिर कीटों ने अपके गार्डन में आतंक मचा दिया है तो आप घर पर भी कई तरह से स्प्रे बनाकर हरी पत्तेदार सब्जियों को सुरक्षित रख सकती हैं। आप नीम तेल या फिर ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड को घर पर ही बनाकर यूज करके भी इन कीड़ों से मुक्ति पा सकते हैं। इसके अलावा आपको गार्डन में लगे हुए पौधों की सही से देखभाल करनी चाहिए ताकि आप पहले से पौधों में लगे हुए कीड़ों पर नियंत्रण कर सकें।

आपको बता दें कि हरी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े लगने की वजह से शुरुआती लक्षण नजर आते हैं जैसे कि कई सारी सब्जियों के पत्ते आपको कटे हुए या फिर कीड़ों के द्वारा खाए हुए नजर आएंगे इससे भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपके गार्डन में पत्तेदार सब्जियों पर कीड़ों ने कितना नुकसान किया है और फिर उस हिसाब से आप नियंत्रण करने के लिए स्प्रे का यूज कर सकते हैं।

इन सभी टिप्स को फॉलो करके आप अपने गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियों को कीड़ों से बचा सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP