herzindagi
image

बैंगन के पौधे में लग जाएं कीड़े तो कुछ ऐसे करें उसकी देखभाल

अगर आपने घर में बैंगन का पौधा लगाया था और अब उसमें कीड़े लग गए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान तरीकों को आजमाकर उसकी केयर कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-11-15, 14:12 IST

घर पर सब्जियां उगाने और उन्हें खाने का अपना एक अलग ही मजा होता है। घर में उगाई गई सब्जियों ना केवल स्वाद काफी अच्छा आता है, बल्कि गार्डनिंग करना भी काफी संतोषजनक लगता है। हालांकि, यह इतना भी आसान नहीं होता है, जितना कि देखने में लगता है। घर पर अक्सर हम कई तरह की सब्जियों के पौधे लगाते हैं और बैंगन भी उनमें से एक है। लेकिन अगर पौधो की पत्तियों पर छोटे कीड़े मुंह मारते हुए नजर आ जाए या फिर फलों में छोटे-छोटे छेद दिख जाए तो यकीनन काफी निराशा होती है। हमें ऐसा लगता है कि पौधे में कीड़ा लग गया है तो अब वह खराब हो गया है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

कीड़ा लगने के बाद भी आप थोड़ी-सी देखभाल और कुछ आसान उपायों को अपनाकर नेचुरल तरीके से अपने पौधे को सेहतमंद रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो बैंगन के पौधे में कीड़ा लगने के बाद भी उसकी केयर करने में आपकी काफी मदद करेंगे-

कीडों का लगाएं पता

अगर बैंगन के पौधे में कीड़े लग गए हैं तो यह सबसे जरूरी है कि आप पहले यह जानने की कोशिश करें कि वास्तव में कौन सा कीड़ा आपके पौधे को बर्बाद कर रहा है। इससे आपको उन्हें कण्ट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी। अक्सर बैंगन के पौधे पर कुछ कीड़े लग सकते हैं। मसलन- एफिड्स छोटे हरे, काले या पीले कीड़े होते हैं, जो पत्तियों पर होते हैं। ये पौधे का रस चूसते हैं और इनकी वजह से पत्तियां मुड़ जाती हैं। वहीं, व्हाइटफ्लाइज छोटे सफेद कीड़े हैं, जो पौधे को झकझकाने पर उड़ जाते हैं। फ्रूट और शूट बोर्स वास्तव में छोटे कीड़े होते हैं, जो तने या फल के अंदर चले जाते हैं। इससे फल में छेद दिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ताजी सब्जी के लिए लगाएं ये 10 किस्म के बैंगन

best way to get rid of insects on eggplant1

घर पर बनाएं स्प्रे

बैंगन के पौधे में लगे कीड़ों से निपटने से लिए आप घर पर ही स्प्रे बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, 1 लीटर पानी में 2 चम्मच नीम का तेल और 1 चम्मच लिक्विड साबुन मिक्स करके पत्तियों, तनों और पत्तियों के नीचे स्प्रे किया जा सकता है। आप हफ्ते में एक बार इस उपाय को अपनाएं। नीम का तेल कीड़ों को मारता है और बढ़ने से रोकता है। इसी तरह, आप 5 लहसुन की कलियों में 2 हरी मिर्च कूटकर 1 लीटर पानी में उबालें। ठंडा करके छान लें और स्प्रे करें। कीड़ों को ये गंध पसंद नहीं आती और ये दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: सब्जियां उगाने का शौक रखते हैं तो गर्मियों में अपने गार्डन में लगाएं ये पौधे

best way to get rid of insects on eggplants

कीड़ों को दोबारा लौटने से रोकें

अगर आप स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके पौधे को कीड़ों से छुटकारा मिल जाता है। इसके बाद आप यह कोशिश करें कि कीड़े वापिस आपके पौधे को नुकसान ना पहुंचाएं। इसके लिए आप पौधे के आसपास का एरिया साफ रखें। पुराने पत्ते और पौधे का कचरा हटा दें। साथ ही, बैंगन हर साल उसी जगह न लगाएं। इसके अलावा, बैंगन के पौधे को सुरक्षित रखने के लिए आप उसके पास गेंदा, तुलसी या धनिया लगा सकती हैं। यह भी कीड़ों को रोकने का एक अच्छा तरीका है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।