Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Flower Gardening Tips: गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है यह 1 उपाय

    इस लेख को पढ़ने के बाद 1 उपाय की मदद से आप प्लांट्स को कई चीजों से सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2022-10-02,12:00 IST
    Next
    Article
    different uses of borax powder in garden

    कहा जाता है कि पेड़-पौधों के बीच रहने से लगभग सभी का मन एकदम शांत रहता है। गार्डन में हरे-भरे पेड़ पौधे होने के चलते मूड के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी फर्क पड़ता है।

    लेकिन समय-समय पर पौधों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो कई बार पौधों में कीड़े लगने लगते हैं या फिर पौधों की मिट्टी खराब भी होने लगती है। कई बार पौधों में सफ़ेद फंगस भी पड़ जाते हैं।

    इस लेख में हम आपको कुछ एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप 1 चीज से पौधों को कई तरीकों से सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं।

    बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल 

    uses of borax powder in garden

    जी हां, जिस एक चीज के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं उस चीज का नाम बोरेक्स पाउडर है। इसके इस्तेमाल से पौधे में लगने वाले मौसमी कीड़े से लेकर अन्य कीड़े भी भाग जाएंगे। इसके अलावा मिट्टी में उगाने वाले जंगली घास भी मर जाएंगे, इत्यादि कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इसके इस्तेमाल करने के तरीकों के के बारे में जानते हैं। 

    इसे भी पढ़ें: Soybean Plant: वजन बढ़ाने वाला यह पौधा आप भी घर पर ऐसे लगाएं

    चीटियों को भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल

    borex powder for ant

    अगर आउटडोर या इंडोर प्लांट्स में लगाने वाली चीटियों से आप कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं तो फिर आप बोरेक्स पाउडर से चीटियों को हमेशा के लिए भाग सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

    • सबसे पहले 2-3 कप पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    • अब इन मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर अच्छे से छिड़काव करें।
    • इस प्रकिया को सप्ताह में 2-3 बार ज़रूर करें। इससे चीटियां कभी भी नहीं लगेंगी।
    • इस मिश्रण का छिड़काव आउटडोर और इंडोर प्लांट्स पर भी कर सकते हैं।  

    पौधे की मिट्टी से जंगली घास को खत्म करें 

    how to use borax for plants

    यह अक्सर देखा जाता है कि पौधे के आसपास कुछ जंगली घास उगाने लगते हैं। आपके आपके भी पौधे के आसपास जंगली घास उगते हैं तो आपको बता दें कि यह पौधे को तेजी से ग्रोथ नहीं होने देते हैं। जंगली घास पौधे की खाद को अवशोषित कर लेते हैं। जंगली घर को खत्म करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

    • इसके लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।  
    • अब लूज मिट्टी में 1-2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर एक से दो दिन के लिए छोड़ दें।  
    • 2 दिन बाद जंगली घास अपने आप मर जाते हैं, जिसे चुनकर फेंक दें।  
    • घास फेंकने के बाद फिर से पौधे में खाद युक्त मिट्टी को डालकर बराबर कर लें।  

    प्लांट्स में लगे फंगस को बोरेक्स पाउडर से हटाएं 

    amazing uses of borax powder in garden

    यह अक्सर देखा जाता है कि प्लांट्स के ऊपर सफ़ेद रंग का फंगस लग जाता है। कई बार फंगस की वजह से पौधे भी ख़राब होने लगते हैं। पौधे की मिट्टी में भी सफ़ेद रंग का फंगस लगता है जिसकी वजह से मिट्टी ख़राब हो जाती है। ऐसे में बोरेक्स पाउडर से फंगस के इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

    • सबसे पहले दो कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
    • अब इस मिश्रण को फंगस वाले स्थान पर छिड़काव करें।
    • इस प्रक्रिया को सप्ताह से 2 बार ज़रूर करें।
    • नोट: पौधे के साथ-साथ पौधे की मिट्टी पर भी इसका छिड़काव ज़रूर करें।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit:(@livelarq,prod.medical)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi