Maa Lakshmi Ko Khush Karne Ke Tarike: हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरती है और उसे वैभव, ऐश्वर्य और अपार धन की प्राप्ति होती है। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि अगर मां लक्ष्मी किसी से रूठ जाएं तो उसके जीवन में संकटों का तांता लग जाता है। घर की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कुछ परिस्थितियां हैं तो हो सकता है कि आपसे भी मां लक्ष्मी नाराज हों। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि रूठी हुई मां लक्ष्मी को कैसे मनाया जा सकता है।
सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक ऐसे ही मां लक्ष्मी की पूजा का विधान शुक्रवार को है। ऐसे में आपको हर शुक्रवार को न सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए बल्कि शुक्रवार का व्रत भी रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: तिजोरी में गुड़हल का फूल रखने से क्या लाभ मिलते हैं?
मां लक्ष्मी का आसन कमल है। साथ ही, कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय भी माना जाता है। ऐसे में मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा, कमलगट्टे की माला भी मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन अर्पित कर सकते हैं।
ऐसा कहते हैं कि सब कुछ होने के बाद कुछ दान करना दान नहीं होता है, बल्कि जब आपके पास कुछ भी नहीं है तब भी आप कुछ्दान कर रहे है तो वह असल में दान है और उस दान का महत्व भी कई अधिक गुना ज्यादा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?
ऐसे में शुक्रवार के दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान अवश्य करें। आप जितना भी दान कर सकते हैं उतना करें लेकिन करें जरूर। इससे मां लक्ष्मी का हृदय जल्दी ही पिघल जाता है और वह अपने भक्त पर शीघ्रता से कृपा बरसाने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें-मां लक्ष्मी की आरती
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि मां लक्ष्मी अगर आपसे नाराज हैं तो आप उन्हें कैसे प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।