Mata Lakshmi Upay for Wealth

Margashirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन देवी लक्ष्‍मी के इन 8 उपायों से दूर होंगी आर्थिक समस्‍याएं

मार्गशीर्ष अमावस्या 2025 पर करें देवी लक्ष्मी के ये अचूक उपाय! श्रीयंत्र पूजा, कौड़ियों का दान और दीपदान से दूर करें आर्थिक तंगी, पाएं धन-समृद्धि का आशीर्वाद। जानें सरल विधि।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 20:48 IST

हिंदू धर्म में, मार्गशीर्ष माह को को अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। मान्‍यता है कि इस यह माह भगवान श्री कृष्‍ण को अतिप्रिय है। यही वह महीना है, जब भगवान ने गीता के उपदेश दिए थे। भगवान श्री कृष्‍णु को समर्पित इस माह की अमावस्‍या को भी भी बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण बताया गया है। इसे मार्गशीर्ष अमावस्या कहा गया है। पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी कहते हैं, "इस दिन यदि देवी लक्ष्‍मी की पूजा की जाए, तो आर्थिक दिक्‍कतों से छुटकारा मिल जाता है।" जी हां, यह दिन न केवल पितरों को तर्पण देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह धन और समृद्धि की देवी,माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी सर्वोत्तम माना गया है।

पंडित जी कहते हैं, " अमावस्या की रात घोर अंधकार वाली होती है,और इस दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो व्यक्ति के जीवन से आर्थिक अंधकार दूर हो जाता है।" तो चलिए पंडित जी से जानते हैं कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन से अचूक उपाय करने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन घर के इन 4 स्थानों पर जलाएं दीपक, घर के पितृ दोषों से मिल सकती है मुक्तिMata Lakshmi Upay for Wealth

  1. मार्गशीर्ष अमावस्‍या के दिन घर में देवी लक्ष्‍मी को अति प्रिय श्रीयंत्र की पूजा करनी चाहिए। पंडित जी कहते हैं, " श्रीयंत्र के सभी त्रिकोणों को ध्‍यान से देखना बहुत ही शुभ होता है। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।"
  2. मार्गशीर्ष अमावस्‍या के दिन तुलसी के पेड़ के पास आपको घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। यह काम आपको सूर्य के ढलने के बाद करना चाहिए। कहते हें अमावस्‍या की रात अंधेरी रात होती है और तुलसी के पास दीपक जलाने से आपके जीवन का अंधेरा खत्‍म होता है।
  3. मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी के 108 नाम का जाप आपको जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपको जो भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वह कम हो जाएगी।
  4. मार्गशीर्ष अमावस्‍या के दिन आपको देवी लक्ष्‍मी को नई कौडि़यां चढ़ानी चाहिए। इन कौडि़यों को लाल कपड़ों में बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें।
  5. देवी लक्ष्‍मी को पान अति प्रिय है। इस दिन देवी लक्ष्‍मी को यदि आप मीठा पान अर्पित करती हैं, तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
  6. मार्गशीर्ष अमावस्‍या के दिन देवी लक्ष्‍मी के आगे गुड़ का भोग लगाएं और घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से भी देवी आपकी इच्‍छाओं को पूरा करती है।
  7. अगर आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा के कारण धन की हानि हो रही है, तो मार्गशीर्ष अमावस्‍या के दिन आपको घर में लौंग, इलायची और कपूर को साथ में जलाना चाहिए। पंडित सौरभ कहते हैं, "3 लौंग 7 इलायची और 1 टुकड़ा कपूर का लेकर उसे मिट्टी की दियाली में जला दें।"
  8. इस अमवास्‍या पर देवी लक्ष्‍मी को घर पर आमंत्रित करने के लिए आपको अपनी घर के मुख्‍य द्वार की चौखट पर हल्‍दी और कुमकुम का लेप लगाना चाहिए। इससे भी देवी लक्ष्‍मी प्रसन्‍न हो जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  Margashirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या के व्रत नियम और पूजा की सरल विधि जानें

मार्गशीर्ष अमावस्या 2025 एक विशेष और शक्तिशाली दिन है जब हम अपनी भक्ति और श्रद्धा से देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। ऊपर बताए गए इन सरल और अचूक उपायों को पूरी निष्ठा और साफ मन से करने पर आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं निश्चित रूप से दूर होंगी। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी धार्मिक लेख पढ़नें के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;