herzindagi
what does keeping hibiscus flower in locker signifies

तिजोरी में गुड़हल का फूल रखने से क्या लाभ मिलते हैं?

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि घर की तिजोरी में कुछ चीजें अवश्य रखनी चाहिए क्योंकि यह चीजें बहुत शुभ मानी जाती है। इन्हीं में से एक है गुड़हल का फूल। 
Updated:- 2024-03-05, 15:04 IST

Gudhal Ka Phool Locker Mein Rakhne Ke Labh: ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि घर की तिजोरी में कुछ चीजें अवश्य रखनी चाहिए क्योंकि यह चीजें बहुत शुभ मानी जाती है। इन्हीं में से एक है गुड़हल का फूल। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गुड़हल का फूल तिजोरी में रखने से कई लाभ मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि गुड़हल का फूल तिजोरी में कब, कैसे और क्यों रखना चाहिए। 

गुड़हल का फूल तिजोरी में कब रखना चाहिए?

what is the significance of keeping hibiscus flower in locker

गुड़हल का फूल तिजोरी में शुक्रवार के दिन रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी के प्रिय पुष्पों में से एक है और मां लक्ष्मी का दिन शुक्रवार माना गया है। ऐसे में तिजोरी में गुड़हल का फूल शुक्रवार को रखना सबसे उत्तम है।

यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से दूध क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?

गुड़हल का फूल तिजोरी में कैसे रखना चाहिए?

गुड़हल के फूल को तोड़कर घर ले आएं। फिर इसके बाद इस फूल को पहले शुद्ध पानी में भिगोकर रखें। घर में गंगाजल हो तो उसमें भी भिगोकर रख सकते हैं।  इसके बाद गुड़हल के फूल को लाल कपड़े पर रखें और मां लक्ष्मी की पूजा श्रद्धा से पूर्ण करें।

फिर मां लक्ष्मी की पूजा के बाद उनके मंत्रों का जाप करें और मंत्रोच्चार करते-करते ही गुड़हल के फूल को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद उस फूल को लाल कपड़े में ही लपेटकर घर की तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। 

यह भी पढ़ें: केले के पेड़ के पास कौन सा दीपक जलाना चाहिए?

गुड़हल का फूल तिजोरी में क्यों रखना चाहिए? 

what are the benefits of keeping hibiscus flower in locker

गुड़हल का फूल धन आकर्षित करता है। इसके अलावा, मां लक्ष्मी का प्रिय होने के कारण ऐसा कहा जाता है कि गुड़हल को तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसता है और धन लाभ के प्रबल योग भी बनते हैं। धन में वृद्धि होने लगती है। 

यह विडियो भी देखें

गुड़हल का फूल घर की तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में धन का आगमन होता है। धन प्राप्ति के नए मार्ग भी खुलते हैं। गुड़हल का फूल घर की तिजोरी में रखने से घर में मां लक्ष्मी का साक्षात वास स्थापित होता है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जाना सकते हैं कि आखिर गुड़हल का फूल घर के लॉकर में रखने से क्या होता है और किस तरीके से रखना चाहिए ये फूल लॉकर में। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।