herzindagi
homemade wrinkle release spray

बार-बार प्रेस करने में आता है आलस, तो बनाएं यह रिंकल रिलीज स्प्रे

अगर आप बार-बार कपड़ों को प्रेस करने के झंझट से बचना चाहती हैं तो ऐसे में घर ही रिंकल रिलीज स्प्रे तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-02, 12:04 IST

कपड़े किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं। इसलिए यह कहा जाता है कि हमेशा साफ-सुथरे और आयरन किए हुए कपड़ों को पहनना चाहिए। लेकिन फिर भी ऐसे कई लोग होते हैं, जो अलग से कपड़ों को प्रेस करने के लिए समय नहीं निकाल पाते या फिर अगर आप ट्रेवलिंग कर रही हैं तो ऐसे में आयरन करना संभव नहीं होता है। लेकिन बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनना यकीनन आपके लुक को बिगाड़ सकता है।

ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। इस स्थिति में सबसे अच्छा उपाय माना जाता है रिंकल रिलीज स्प्रे का इस्तेमाल करना। यूं तो मार्केट में कई तरह के रिंकल रिलीज स्प्रे अवेलेबल हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं। साथ ही इन्हें बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कहीं ना कहीं आपकी स्किन के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। तो क्यों ना अब घर पर ही रिंकल रिलीज स्प्रे तैयार किया जाए। इसे घर पर ही बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करके बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रिंकल रिलीज स्प्रे बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

घर पर रिंकल रिलीज स्प्रे बनाने का फायदा

wrinkle release spray

घर पर रिंकल रिलीज स्प्रे बनाना ना केवल अधिक सस्ता होता है, बल्कि इससे अन्य भी कई फायदे होते हैं। मसलन, स्टोर से मिलने वाले रिंकल रिलीज स्प्रे में फैब्रिक सॉफ्टनर के समान तत्व होते हैं, जो वास्तव में एक टॉक्सिक घरेलू क्लीनर भी है। इसका मतलब है कि यह आपकी त्वचा को परेशान कर सकते हैं। साथ ही, उनमें सिंथेटिक इत्र और फ़ेथलेट्स होते हैं, जो स्किन में जलन का कारण बन सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इन फैब्रिक को कभी भी न करें Iron, हो सकते हैं खराब

घर पर रिंकल रिलीज स्प्रे बनाने का तरीका

घर पर रिंकल रिलीज स्प्रे बनाने के लिए आपको महज तीन चीजों की आवश्यकता होगी। इसे आप बेहद कम समय में तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदे (एसेंशियल ऑयल के बेनिफिट्स)
  • दो-तीन बड़े चम्मच हेयर कंडीशनर
  • एक से दो चम्मच सफेद सिरका
  • स्प्रे बोतल

ऐसे बनाएं रिंकल रिलीज स्प्रे

यह विडियो भी देखें

  • सबसे पहले फ़नल का उपयोग करके उसमें कंडीशनर, सिरका और पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • लैवेंडर आवश्यक तेल की 3 बूंदे शामिल करें।
  • ढक्कन को कस कर लगाएं और अच्छी तरह मिलाने के लिए शेक करें।
  • आपका रिंकल रिलीज स्प्रे तैयार है।
  • रिंकल रिलीज स्प्रे का उपयोग कैसे करें
  • कपड़े पर हल्के से स्प्रे करें। ध्यान रखें कि कपड़े नम हैं लेकिन गीले नहीं हैं।
  • कपड़े से रिंकल रिलीज करने के लिए कपड़े को धीरे से खींचे।
  • अब अपने कपड़े को समतल सतह पर रखें या सूखने के लिए लटका दें।
  • तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि यह पूरी तरह से सूख न जाए।
  • आप देखेंगी कि कपड़ों से रिंकल निकल गए हैं।(निकालें कपड़ों की सिलवटें)

इन बातों का रखें ध्यान

Wrinkle Release Spray diy

  • रिंकल रिलीज स्प्रे बनाने के लिए कभी भी एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग न करें क्योंकि यह अधिक अम्लीय होता है और इसमें टैनिन होता है जो कपड़ों को खराब कर सकता है।
  • वहीं, अगर आप रेशम या रेयान जैसे कपड़ों पर रिंकल रिलीज स्प्रे का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, क्योंकि यह इन फैब्रिक पर पानी का दाग छोड़ सकता है।
  • बहुत अधिक रिंकल रिलीज स्प्रे का उपयोग करने से बचें अन्यथा आपके कपड़ों से सिरके की तरह हल्की गंध आ सकती है और इसे सूखने में भी लंबा समय लग सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आप भी कपड़ों को आयरन करते वक्त करती हैं ये गलतियां?

तो अब आप भी घर पर रिंकल रिलीज स्प्रे बनाएं और आयरन किए बिना भी अपने कपड़ों को रिंकल फ्री बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।