-1764091701796.webp)
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र पौधा माना जाता है, वहीं, इसकी पूजा भी की जाती है। यह पौधा न केवल धार्मिक मान्यताओं में विशेष है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद उपयोगी है, लेकिन सर्दियों के मौसम में अक्सर तापमान तेजी से गिरता है, जिसके कारण इसकी देखभाल करना एक चुनौती भरा काम हो जाता है। ऐसे में बता दें कि ठंड के कारण तुलसी के पत्ते सिकुड़ने लगते हैं और काले पड़ जाते हैं, जिसके कारण पौधे की चमक कम हो जाती है। ऐसे में आप घबराएं नहीं, आप कुछ आसान उपायों से होममेड स्प्रे तैयार कर सकती हैं और अपने इस पौधे को ताजा और फ्रेश बना सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि तुलसी के पत्ते को कैसे फ्रेश और ताजा रखा जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...
बता दें, तुलसी ठंड को सहन नहीं कर पाती है। ऐसे में हवा और पाली के संपर्क में आने से वह पत्तियां जल जाती हैं और सुकड़ने लगती हैं।
-1764092059189.jpg)
इसके अलावा ठंड पौधे के पानी को सोंखने की क्षमता को कम करती है, जिससे यदि ज्यादा पानी डाला जाए तो जड़ों में पानी जमा हो जाता है और पत्ते काले पड़ने लगते हैं। इसके कारण पत्तियां गलने भी लगती है।
इसे भी पढ़ें -मूली के पत्तों से साग ही नहीं, बनाएं ये 2 तरह की लजीज डिशेज; स्वाद और सेहत का मिलेगा डबल डोज
सबसे पहले आप तुलसी के गमले को किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर धूप आती हो। वहीं, रात के समय किसी दीवार के पास या अंदरूनी हिस्से में पौधे को ले जाएं, जहां ठंडी हवा का सीधा झोंका न आता हो। ऐसा करने से जड़ों को ठंड से बचाया जा सकता है। ठंड में तुलसी को तभी पानी दें, जब मिट्टी पूरी तरीके से सूख जाए। ओवरवॉटरिंग करने से बचें। वरना पौधा मर भी सकता है।
-1764092237557.jpg)
सबसे पहले आप 1 लीटर पानी में 10 से 15 बूंद नीम का तेल और एक छोटा चम्मच तरल साबुन अपने मिलाएं। अब एक स्प्रे बोतल में तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें। बता दें कि तरल साबुन पानी में तेल को घुलने में मदद करता है। अब आप इस मिश्रण को शाम के समय तुलसी के पौधे के ऊपरी और निचली दोनों हिस्सों पर चढ़ाएं। इससे छिड़काव आप हर 7 दिन से 10 दिनों में करें। इससे फायदा होगा।
बता दें कि ठंड के कारण होने वाले फंगल संक्रमण से बचने के लिए यह स्प्रे उपयोगी है। यह पौधे को सुरक्षात्मक परत भी प्रदान करता है, जिससे पौधा पनपने लगता है।
इसे भी पढ़ें -बड़ा फायदा, छोटा खर्च! दुर्घटना की स्थिति में लाखों बचा सकता है आपका Motor Insurance, जानें इसके फायदे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।