बाथरूम में मौजूद साबुन एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हम सब हर रोज करते हैं। वैसे तो एक नहीं बल्कि हजारों ब्रांड और खुशबू की साबुन बाजार में मिलती है, लेकिन, इसके बारे में बहुत काम लोगों को ही जनकारी होती है कि साबुन बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है। कई बार अगर गलत चीजों से तैयार साबुन का उपयोग करते हैं तो स्किन ख़राब होने का भी डर रहता है। ऐसे में अगर आप नीम का साबुन इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, तो इस लेख को पढ़कर आप आसानी से नीम का साबुन घर पर बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
नीम का साबुन
कहा जाता है कि नीम का साबुन अगर इस्तेमाल किया जाता है तो कील-मुंहासों की अधिक समस्या नहीं होती है। एक बेहतरीन और बेदाग स्किन पाने के लिए नीम का साबुन एक बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल के गुण अन्य कई स्किन की समस्या से दूर रखने में भी मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें:आटे के चोकर को ना समझें बेकार, इन कामों में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
नीम का साबुन बनाने के लिए सामग्री
- नीम के पत्ते- 2 कप
- आम के पत्ते-3-4
- गुलाब जल-2 चम्मच
- तुलसी पत्ता-2 चम्मच
- हल्दी-एक चुटकी
- लैवेंडर ऑयल-1/2 चम्मच (ऑप्शनल)
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप नीम के पत्ते, तुलसी के पत्ते और आम के पत्ते को एक से दो बार अच्छे से साफ कर दें ताकि धूल-मिट्टी निकल जाएं।
- सभी पत्तों को साफ करने के बाद मिक्सी में एक से दो कप पानी डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
- पत्तों को मिक्सी में पीसने के बाद इसे किसी बर्तन में अच्छे से छान लीजिए ताकि साबुन अच्छे से बन सके।
- इसके बाद इस मिश्रण में गुलाब जल जे साथ-साथ हल्दी को डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए।(इन कामों में भी कर सकते हैं साबुन का इस्तेमाल)
- अब इस मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें और सेट होने के लिए छोड़ दीजिए। आप चाहें तो इस मिश्रण में लैवेंडर ऑयल या इसके स्थान पर अपनी पसंद के किसी भी एसेंशियल ऑयल की बूंदे मिला सकती हैं।
- इसे सेट होने के लिए कुछ घंटों तक आप आसानी से फ्रिज में भी रख सकती हैं। इससे नीम का साबुन जल्दी सेट हो सकता है।
- लगभग चार से पांच घंटे सेट होने के बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@stuttertocks)