How to use potato peels as fertilizer: घर में लगे पौधे और बगीचे को हरा-भरा रखने लिए लोग उनकी खास देखभाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार पौधे सूख जाते हैं या फिर रोग आदि लग जाते हैं। ऐसे में इनके सही पोषण के लिए समय-समय पर खाद,लिक्विड फर्टिलाइजर, कीटनाशक दवा आदि देने की जरूरत होती है। अगर आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं तो इस लेख में आज हम आपको आलू के छिलके का रिसाइकल करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पौधों में जान डाल सकता है। चलिए जानते हैं कि आलू का छिलका हमारे पौधों के लिए किस प्रकार लाभकारी है।
हम सभी सब्जी बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसमें से निकलने वाले छिलके को कचरे में फेक देते हैं। आपको बता दें कि आप इन छिलकों का इस्तेमाल अपने गार्डन में कर सकते हैं। आलू के छिलके में मैग्नीशियम,ऑक्सलेट और फाइबर पाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- बढ़ता जा रहा है गुलाब का पौधा लेकिन नहीं आ रहे हैं फूल, तो करें यह 3 उपाय
आलू के छिलके का साथ आप अन्य सब्जियों के छिलके को भी मिला सकती हैं। इसके लिए छिलके को एक कंटेनर में रखकर स्टोर करें। इसके बाद इसे बगीचे में डालें। छिलके में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम पौधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
आलू के छिलके और आलू का पानी दोनों पौधे के लिए लाभकारी है। आलू के छिलके को इकट्ठा कर एक डिब्बे में रखें। अब इस डिब्बे में पानी भरकर ढक्कन बंद करके 4-5 दिन के लिए रख दें। ऐसा करने से आलू के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते समय इसे पतला करना न भूलें।
किसी भी लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल डायरेक्ट प्लांट में न करें। ऐसा करने से प्लांट के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। पौधों में इस फर्टिलाइजर को डालते समय इसे दूसरे कंटेनर में छान लें। इसके बाद इसमें पानी मिलाकर इसे पतला कर लें। अब इस पानी को अपने प्लांट में डालें।
इसे भी पढ़ें- घर में आसानी से ऐसे उगाएं करी पत्ते का पौधा
आलू के छिलके मृदा संशोधन का काम करते हैं। आलू के छिलके को फेंकने की जगह मिट्टी में इस्तेमाल करें।
कच्चे आलू के टुकड़े का इस्तेमाल कर आप फंगस मच्छरों को नियंत्रित कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।