herzindagi
how to use potato peel in kitchen

आलू के छिलकों को फेंके नहीं, किचन में करें ये काम

आलू के छिलकों को क्या आप भी फेंक देती हैं? इसे फेंके नहीं, बल्कि किचन के ये काम निपटा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-16, 14:35 IST

यह बहुत ही आम बात है और हर घर में सब्जियों के छिलकों को अक्सर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि वे आपके कितने काम आ सकते हैं? जी हां, अब आलू के छिलकों को ही लीजिए! अगर हम आपसे कहें कि आप इसे कढ़ाही चमकाने से लेकर कुरकुरी पकोड़ी बनाने तक में इस्तेमाल कर सकती हैं, तो क्या आप मानेंगे?

अगर नहीं, तो फिर आपको यह आर्टिकल पढ़कर जरूर जान लेना चाहिए कि आप आलू के छिलकों को कितने नायाब तरीके से किचन में काम ला सकते हैं।

इसके पकोड़े बनाने से लेकर बर्तनों को साफ करने तक में ये छिलके आपके बड़े काम आएंगे। तो चलिए बिना देरी के देख के आलू के छिलकों का किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है!

ब्रेडक्रम्ब्स की जगह आलू के छिलके करें इस्तेमाल

make potato crumbs by potato peel

कई सारे स्नैक्स बनाने के लिए हम ब्रेडक्रम्ब्स का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह स्नैक्स को कुरकुरा बनाता है। अगर आपके पास ब्रेडक्रम्ब्स न हो तो फिर आप आलू के छिलकों की मदद ले सकते हैं। यह भी आपके स्नैक्स को उतना ही स्वादिष्ट और कुरकुरा बनाएगा।

सामग्री-

  • 1 कप आलू के छिलके
  • चुटकी भर नमक

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आलू के छिलकों को अलग निकालकर रख लें।
  • अब एक ब्लेंडर में छिलके और चुटकी भर नमक डालकर दरदरा पीस लें।
  • आपके आलू क्रम्ब्स तैयार हैं। स्नैक्स को इनमें डिप करके अब आप कुरकुरे स्वादिष्ट चीजें तैयार कर लें।

इसे भी पढ़ें : लौकी के छिलकों को फेंके नहीं करें ये काम

बर्तनों को आलू के छिलके से साफ करें

clean utensils with potato peel

लोहे की कढ़ाही, तवा, पैन आदि को चमकाने के लिए या कास्ट करने के लिए आलू के छिलकों की मदद ली जा सकती है। कास्ट आयरन और कार्बन स्टील कुकवेयर को उपयोग करने से पहले सीज़न किया जाता है, उन्हें आप घर में ही आलू के छिलके से ऐसे साफ कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

सामग्री-

  • 1 कप आलू के छिलके
  • 2 चम्मच वेजिटेबल ऑयल
  • 1 कप पानी
  • चुटकी भर नमक

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अपने बर्तनों को धो लें और उन्हें सुखा लें।
  • अब बर्तन में तेल डालकर गर्म करें और उसे अलग कटोरी में निकालकर रख लें।
  • इसके बाद आलू के छिलके से पूरे बर्तन को स्क्रब कर लें।
  • इसे आप आलू के छिलके और पानी से भी साफ कर सकती हैं।
  • गंदे बर्तन में छिलके, 1 कप पानी और चुटकी भर नमक डालकर उबाल लें।
  • फिर सारी चीजें निकालकर उसे धो लें।

आलू के छिलकों से बनाएं क्रिस्प्स

potato peel crisps recipe

इन छिलकों से आप घर पर बाजार जैसे वेजेज या क्रिस्प्स बना सकते हैं। 5 मिनट में यह तैयार भी हो जाएंगे और शाम की चाय के साथ इसका मजा आप आराम से उठा सकते हैं।

सामग्री-

  • 2 कप आलू के छिलके
  • 1 चम्मच तेल
  • काली मिर्च और नमक स्वादानुसार
  • चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर
  • ओरेगेनो

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आलू के छिलकों को धोकर सुखा लें।
  • इन्हें एक बेकिंग ट्रे में फैला लें और ऊपर से तेल लगाएं।
  • इनमें काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और ओरेगेनो डालकर अच्छे से लगा लें।
  • सारी चीजों को अच्छी तरह से हाथों से मिक्स करें।
  • इन्हें आप तेल में शैलो फ्राई या डीप फ्राई कर सकती हैं या फिर ओवन में 5-10 मिनट के लिए बेक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : आलू को दें नया ट्विस्ट, घर पर बनाएं कोरियन पोटैटो जियोन की रेसिपी


देखा आपने आलू के छिलकों को आप कितनी तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे बर्तन साफ करें या फिर चाय के साथ के लिए स्नैक्स तैयार करें।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर जरूर करें। हम इसी तरह बाकी सब्जियों के छिलकों को इस्तेमाल करने का तरीका आपके साथ साझा करते रहेंगे। ऐसे ही लेख आगे भी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, framedcooks, veganonboard

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।