herzindagi
image

सर्दियों में पीली पड़ने लगी हैं Money Plant की पत्तियां? किचन की इन चीजों से बनाएं Fertilizer, पौधा दिखेगा हरा-भरा

सर्दियों के मौसम में कई बार सही देखभाल न करने या फिर ज्यादा ठंड की वजह से मनीप्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में अगर आप किचन की कुछ सामग्रियों से फर्टिलाइजर तैयार करेंगी और उनका इस्तेमाल पौधे में करेंगी तो इसकी पत्तियों को फिर से हरा-भरा किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 18:19 IST

सर्दियों के मौसम में कई बार पौधों की ग्रोथ अपने आप रुक जाती है या फिर इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। यही नहीं कुछ पौधे अपनी हरियाली खोने के बाद सूखे दिखने लगते हैं और इन्हें दुबारा हरा-भरा कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन्हीं में से एक है मनी प्लांट। इस पौधे को घर के लिए बहुत लकी माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि इससे घर का वातावरण भी साफ़ बना रहता है। कापके घर में रखा हुआ मनी प्लांट देखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही घर की पॉजिटिविटी और वास्तु में शुभ माना जाता है, लेकिन कई बार इसके पत्ते चमकदार नहीं रहते हैं और उनकी पत्तियों की चमक भी खो जाती है। खासतौर पर जब बात सर्दी के मौसम की आती है तब कुछ पौधों की पत्तियां सूखकर झड़ने लगती हैं। अगर आपका भी मनीप्लांट सर्दी के मौसम में खराब होने लगा है और उसकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं तो आप किचन में मौजूद कुछ चीजों से ही अपने घर पर फ़र्टिलाइज़र तैयार कर सकती हैं। आइए जानें उन आसान तरीकों के बारे में और किचन में मौजूद चीजों के बारे में जिनसे बना फर्टिलाइजर आपके मनीप्लांट को हरा-भरा रख सकता है।

सर्दियों में क्यों रूकती है मनी प्लांट की ग्रोथ

सर्दियों के मौसम में अक्सर मनीप्लांट की ग्रोथ रुक जाती है या फिर उसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण धूप की कमी को माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि सही धूप न मिलने से पत्तियों को फोटोसिंथेसिस नहीं मिल पाता है और इसकी पत्तियां पीली होने लगती हैं। यही नहीं सर्द हवाओं की वजह से भी मनी प्लांट की ग्रोथ रुकने लगती है। सर्दियों में पीला पत्ता हमेशा मनी प्लांट की बीमारी का संकेत नहीं होता है। मौसम के हिसाब से कुछ पत्ते पीले होना सामान्य बात है। इन्हें आपको काटकर हटा देना चाहिए और कुछ घरेलू उपाय भी आजमाने चाहिए।

money plant care tips

चाय की पत्ती से बनाएं फर्टिलाइजर

मनी प्लांट को हराभरा बनाए रखने के लिए आपको सर्दी के मौसम में चाय की पत्ती से बनी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। उसके बाद इसे फर्टिलाइजर की तरह से इस्तेमाल करें। इसे आप मनीप्लांट के गमले की मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएं और एक दिन तक इसमें पानी न डालें। अगले दिन मनी प्लांट में पानी डालें, इससे खाद पौधे में अच्छी तरह से मिल जाएगी। इसके असर से कुछ दिनों में ही मनीप्लांट वापस हरा-भरा दिखाई देने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Money Plant Growing Tips: घर की बालकनी में लगा मनी प्लांट दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगेगा, माली ने शेयर किया जबरदस्त तरीका

raw milk fertilizer

मनी प्लांट के लिए कैसे बनाएं कच्चे दूध से फर्टिलाइजर

मनी प्लांट के लिए आप कच्चे दूध से बना फर्टिलाइजर बना सकती हैं। कच्चे दूध में कैल्शियम और विटामिन D की भरपूर मात्रा होती है और ये दोनों तत्व मनी प्लांट के पीले पत्तों को फिर से हरा-भरा करने में मदद कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप एक लीटर पानी में लगभग 20 ML या 4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। आपको ध्यान रखना है कि इसमें कच्चे दूध का ही इस्तेमाल करें।
  • तैयार घोल को मिट्टी में डालें और इसे पत्तों में भी स्प्रे करें। 10 से 15 मिनट बाद आप मनी प्लांट की पत्तियों को साफ पानी से धोएं। इससे मनी प्लांट में पोषक तत्व पूरी तरह से मिल जाते हैं और पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे हरी-भरी होने लगती हैं। कच्चे दूध के फर्टिलाइजर को महीने में दो बार इस्तेमाल करें। इससे सर्दियों में भी आपका पौधा हरा-भरा बना रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: बर्बाद हो जाएगी मनी प्लांट की बेल अगर इन 4 चीजों पर नहीं दिया ध्यान, माली की बताई ट्रिक्स को मत करना नजरअंदाज

प्याज के छिलके का पानी

ये एक ऐसा फर्टिलाइजर है जो मनी प्लांट को प्राकृतिक रूप से हरा-भरा बनाए रखने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप प्याज के छिलकों को कम से कम 2 लीटर पानी में डालें और इसे धूप में रखें। इस पानी को एक हफ्ते तक ऐसे ही रखा रहने दें। ये पानी कुछ दिनों के बाद तैयार हो जाएगा और आप इसे मनी प्लांट में डालें। इस पानी का स्प्रे मनी प्लांट की पत्तियों में भी करें। इससे मनीप्लांट की पीली पत्तियां फिर से हरी-भरी होने लगेंगे।

अगर आप सर्दी के मौसम में मनी प्लांट की पीली पत्तियों को फिर से हरा-भरा करना चाहती हैं, तो यहां बताई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।