बढ़ता जा रहा है गुलाब का पौधा लेकिन नहीं आ रहे हैं फूल, तो करें यह 3 उपाय

गुलाब के पौधों का खास तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इससे इनकी जड़ें कमजोर हो जाती है और फूल आने बंद हो जाते हैं।

tips to do if rose plant is not flowering

कई बार घर में लगाएं गए फूलों की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती। अक्सर लोग गुलाब के फूलों का पौधा खरीदना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब का पौधा आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी खुशबू भी देता है। ऐसे में जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है उनके घर में गुलाब का पौधा तो जरूर होता है।

लोग गुलाब के पौधे को अपने गार्डन, छत या बाल्कनी में लगाते हैं। लेकिन कई बार लोगों की यह समस्या होती है कि उनके गुलाब के पौधों से फूल नहीं आते, उनके पौधे में कलियां निकलनी बंद हो गई है। पौधा दिखने में बिल्कुल हरा-भरा लगता है और उसकी लंबाई भी बढ़ती जा रही है। लेकिन फिर में पौधे में फूल नहीं निकल रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसे करने से मात्र 3 से 4 दिनों में आपको गमले में फूल नजर आने लगेंगे।

गुलाब के पौधे में फूल क्यों नहीं आ रहे हैं?

Rose Gardening

इसका पहला कारण यह हो सकता है कि आपके पौधे को सूर्य की रोशनी नहीं मिलना। अगर पौधा छांव में रहेगा और उसे धूप नहीं मिलेगी, तो फूल नहीं आने का कारण हो सकता है। गुलाब के पौधे को हर दिन 4 से 5 घंटे धूप मिलना जरूरी है। (पहली बार ऐसे उगाएं पौधा)

  • मिट्टी अगर सूखी है और जड़ों को पानी नहीं मिल रहा है, तो फूल न आने का कारण हो सकता है।
  • नमी बनाएं रखने वाली मिट्टी में ही गुलाब का पौधा अच्छे से खिलता है। अगर मिट्टी पथरीली या रेतीली है, तो पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।
  • अगर आप गुलाब के पौधे में छटाईं नहीं करेंगे, तो फूल ना आने का कारण हो सकता है। इसलिए आप सूखी या मुरझाई हुई डंडियों और पत्तों को पौधे से अलग कर दें।
  • छटाई करने से पौधे के तनों को शुरुआत से बढ़ने की मौका मिलता है।
  • फूल न निकलने का कारण अधिक खाद देना भी हो सकता है। कई बार लोग फूल नहीं निकलने पर बार-बार पौधे में खाद डालने लगते हैं। इससे भी पौधे में फूल आने बंद हो जाते हैं।

गुलाब के पौधे में फूल कैसे लाएं

Rose Flowering Tips

  • गमले में बार-बार खान न डालें और हो सके तो फलों के छिलकों से बनाया गया पानी इस्तेमाल करें।
  • पौधे की छटाईं का ध्यान रखें, जिससे फूलों को फिर से निकलने का मौका मिले

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP