पुदीना के पत्ते एक ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जो अलग-अलग भोजन को टेस्टी बनाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि भोजन में शामिल करने और सेहत में इस्तेमाल करने के अलावा भी आपने पुदीना के पत्तों का उपयोग किया है, तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको पुदीना के पत्तों से तैयार कीटनाशक स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि आज भी गार्डन और घर से कीटों को दूर भगाने के लिए खट्टे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में पुदीना के पत्ते इस काम के लिए एक परफेक्ट होते हैं। यह प्राकृतिक स्प्रे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता है और कीड़े भी चंद मिनटों में भाग खड़े होते हैं। तो आइए जानते हैं स्प्रे बनाने के बारे में।
अन्य मौसम के मुकाबले बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़े कुछ अधिक ही लगते हैं। ऐसे में कई लोग कीटों को भगाने के लिए कई तरह के स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, फिर भी नहीं भगाते हैं। बाज़ार से खरीदे कीटनाशक स्प्रे केमिकल युक्त भी होते हैं, जो हानिकारक साबित होते हैं। ऐसे में पुदीना के पत्ते से तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे सस्ता और बेहतरीन उपाय है। इसके छिड़काव से कुछ से मिनट में छोटे से लेकर बड़े कीड़े भाग जाते हैं।
इसके अलावा अगर कीड़े-मकोड़े पौधे कोई नुकसान पहुंचाते हैं, तो इस स्प्रे की मदद से उन्हें आसानी आप से भगा सकती हैं। खासकर बरसात के मौसम में कीड़े पौधे को कुछ अधिक ही नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बरसाती कीड़े को गार्डन और घर से दूर रखने के लिए यह एक बेस्ट स्प्रे साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:लाइट के पास मंडराने वाले कीड़ों से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।