herzindagi
image

केमिकल स्प्रे पर पैसा बर्बाद करना बंद करें, बस घर पर ही लहसुन-मिर्च से तैयार करें कीट-मकौड़े भगाने वाला यह सुपर स्प्रे

अगर आपके घर में बहुत ज्यादा कीट-मकौड़े आते हैं तो उनसे निजात पाने के लिए आप महंगे केमिकल बेस्ड स्प्रे पर पैसा बर्बाद ना करें। बल्कि इसकी जगह घर पर ही लहसुन-मिर्च की मदद से स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करें।  
Editorial
Updated:- 2025-11-01, 10:00 IST

घर में कीड़े-मकौड़े नजर आना बेहद ही आम बात है। अक्सर जब एक-दो कीड़े-मकौड़े घर में नजर आते हैं तो हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर चींटियां आपके काउंटर पर एक छोटी सड़क बनाने लग जाएं या फिर पूरे घर में मच्छर उड़ रहे हों और आपको परेशान कर रहे हों तो। यकीनन हम सभी उस स्थिति में इन कीड़े-मकौड़ों से जल्द से जल्द निजात पाना चाहती हैं और इसके लिए केमिकल स्प्रे और रिपेलेंट का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, ना केवल इनकी महक बहुत तेज होती है, बल्कि ये उतने सुरक्षित भी नहीं होते हैं। साथ ही साथ, जेब पर भी अतिरिक्त बोझ डालते हैं। ऐसे में नेचुरल उपाय को अपनाना यकीनन एक अच्छा विचार है।

home made cleaning spray (2)

ऐसे में लहसुन-मिर्च के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इस पानी को ना केवल बनाना काफी आसान है, बल्कि बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी यह सुरक्षित है। यह पानी मच्छरों, मक्खियों, चींटियों और कुछ बीटल्स पर भी असर करता है। इस तरह यह उपाय आपके घर के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कीट-मकौड़ों को भगाने के लिए लहसुन मिर्च के पानी का इस्तेमाल करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Vegetables Cleaning Hacks: गोभी और हरे पत्ते वाली सब्जियों को धोने का सही तरीका जान लें, वरना सेहत पर पड़ सकता है भारी

लहसुन-मिर्च का स्प्रे किस तरह फायदेमंद है

लहसुन में एलिसिन नाम का एक खास कंपाउंड होता है, जो तेज महक छोड़ता है। कीड़े इस महक को बिल्कुल पसंद नहीं करते। इस महक की वजह से मच्छर, मक्खियों और चींटियों को दूर रखने में मदद मिलती है। वहीं मिर्च में कैप्साइसिन होता है, जो कीड़ों को आसपास घूमने से रोकता है। अगर लहसुन के साथ मिर्च को मिलाकर स्प्रे बनाया जाए तो इससे घर से कीट-मकौड़े खुद ही दूर होने लगते हैं।

home made cleaning spray (1)

लहसुन मिर्च का पानी किस तरह बनाएं

लहसुन मिर्च का पानी बनाने के लिए आपको 5-6 लहसुन की कली और 2-3 लाल मिर्च की जरूरत होगी। अगर फ्रेश मिर्च नहीं है तो एक चम्मच मिर्च पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले आप ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें लगभग एक लीटर पानी डालें। आप इसे 5-10 मिनट हल्की आंच पर उबालें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक बार छान लें और फिर स्प्रे बोतल में डालकर इस्तेमाल करें।

लहसुन मिर्च का पानी किस तरह इस्तेमाल करें

घर से कीट-मकौड़ों को दूर रखने के लिए आप खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों की दरारों के पास स्प्रे करें। इसके अलावा, किचन काउंटर, डस्टबिन एरिया और कोने में भी इसे जरूर इस्तेमाल करें। अक्सर कोनों को कीट-मकौड़े अपना घर बना लेते हैं। अगर आपके घर में पौधे हैं तो उनके पास भी स्प्रे करें, ताकि मच्छर और कीट दूर रहें। आप इसे दो-तीन दिन में स्प्रे कर सकती हैं।

home made cleaning spray (3)

अन्य जरूरी टिप्स

  • अगर आप चाहें तो स्प्रे बनाते समय सिट्रोनेला, पुदीना या यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी डाल सकती हैं। इससे स्प्रे की खुशबू बेहतर होगी और असर भी बढ़ेगा।
  • अगर आप इसमें नींबू के छिलके या नीम के पत्ते का भी इस्तेमाल करती हैं तो इससे कई तरह के अन्य कीटों को घर से दूर रखने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: रगड़ने के बाद भी दीवार से नहीं हट रहे क्रेयॉन के ज‍िद्दी दाग? ये देसी हैक्स हैं गेम चेंजर, दिवाली से पहले हो जाएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।