
हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों, लेकिन आजकल की खराब डाइट, प्रदूषण और केमिकल भरे हेयर प्रोडक्ट्स इस इच्छा को पूरा नहीं होने देते। मार्केट में मिलने वाले कई शैंपू बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में उनका असर उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखता। इसी विषय पर हमने एल्पस ब्यूटी सैलून की ओनर और ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा से बातचीत की।
डॉ. भारती कहती हैं, "बालों की ग्रोथ और नैचुरल शाइन बढ़ाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं, बल्कि घर में मौजूद प्राकृतिक चीज़ों की जरूरत होती है। एलोवेरा जेल और एप्पल साइडर विनेगर जैसे इंग्रीडिएंट्स स्कैल्प की सफाई, मजबूती और ग्रोथ, हर तरह से बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। ये सच में आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।"
बातचीत के दौरान उन्होंने एक आसान होममेड जेल शैंपू का तरीका भी बताया, जिसे बनाने में सिर्फ 3 तरह की सामग्री लगती है। आइए इस जेल शैंपू को बनाने की प्रक्रिया जानते हैं।
आपकी रसोई में कई ऐसी सामग्रियां हैं, जो बहुत अच्छी प्राकृतिक एक्सफोलिएट भी हैं। इनका इस्तेमाल करके आप घर पर ही शैंपू बना सकती हैं। डॉक्टर भारती 3 ऐसे इंग्रीडिएंट्स बता रही हैं, जिनसे बालों को डीप क्लीन किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- कम खर्च में घर पर तैयार करें हर्बल हेयर शैम्पू, बालों को मिलेंगे कई फायदे
एक बाउल लें और उसमें एप्पल साइडल विनेगर डालें। इसके बाद आप बाउल में एलोवेरा जेल लें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। स्कैल्प पर इसे लगाने के बाद हल्की सी मसाज करें और 30 से 40 मिनट के लिए इसे बालों में लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को पानी से वॉश कर लें। यदि आप हफ्ते में एक बार इस विधि से बालों को वॉश करती हैं, तो आपकी स्कैल्प अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और बालों में चमक भी आ जाएगी। यह होममेड शैंपू आपके बालों की ग्रोथ के लिए भी बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
अगर आपको भी बालों की ग्रोथ अच्छी न होने या फिर उनके बेजान होने की शिकायत है, तो आपको भी ऊपर एक्सपर्ट द्वारा बताए गए होममेड जेल शैंपू को ट्राई करके देखना चाहिए। लगातार कई हफ्तों तक जब आप इस शैंपू को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लेंगी, तो आपको अच्छे रिजल्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बिना पानी और शैंपू के कैसे हटाएं बालों का ऑयल? जानें इजी हैक्स
उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी, यदि हां, तो इस लेख करे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।