क्या आपके घर में कीड़े-मकोड़ों ने आतंक मचा रखा है?
क्या आप घर के कीड़ों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही हैं?
लेकिन मार्किट में मिलने वाले रेपेलेंट के इस्तेमाल से बचना चाहती हैं?
ऐसे में इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम आपके लिए सबसे अच्छे एसेंशियल ऑयल्स की लिस्ट और उनको इस्तेमाल करके कीड़ों से छुटकारा पाने के आसान टिप्स लेकर आए हैं।
जी हां, यूं तो बाजार में कई कमर्शियल इन्सेक्ट रेपेलेंट उपलब्ध हैं जो कीड़े से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। लेकिन उनमें बहुत सारे केमिकल्स और जहरीले तत्व होते हैं जो मनुष्यों के लिए जहरीले हो सकते हैं। इसकी बजाय, सुरक्षित रूप से कीड़े से छुटकारा पाने के लिए एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग करने का प्रयास करें। एसेंशियल ऑयल्स आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों से छुटकारा दिलाने में प्रभावी तरीके से काम करते हैं।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल प्रभावी रूप से चींटियों, मकड़ियों और अन्य उड़ने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने में मदद करता है।
इस्तेमाल का तरीका
- कॉटन बॉल पर शुद्ध पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- चींटियों से छुटकारा पाने के लिए इसे अपनी पेंट्री या खिड़कियों और दरवाजों के आस-पास रखें।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल
बरसात में अक्सर ही कीड़े-मकोड़े घर में आने लगते हैं। इसके लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीम के तेल की गंध से कीड़े-मकोड़े घर से दूर भागने लगते हैं।
इस्तेमाल का तरीका
- कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए, आप पानी में थोड़ा सा नीम का तेल मिलाकर फर्श पर पोछा लगा सकती हैं।
- पानी में नीम का तेल मिलाकर स्प्रे बॉटल की मदद से कीड़े-मकोड़े और मक्खी-मच्छर वाली जगहों जैसे दरवाजों के पीछे और घर के कोनों में स्प्रे कर सकती हैं।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल मक्खियों और कॉकरोच सहित अन्य कीड़ों को दूर करने के लिए फेमस ऑयल्स में से एक है। टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं। इसकी स्ट्रॉन्ग खुशबू की वजह से कीड़े दूर रहते हैं।
इस्तेमाल का तरीका
- एक स्प्रे बोतल में 12 कप पानी डालें और फिर उसमें टी ट्री ऑयल की 20 बूंदें मिलाएं।
- फलों की मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए, इसे अपने कपड़ों और किचन काउंटर पर स्प्रे करें।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए लौंग के तेल
लौंग के तेल में यूजेनॉल पाया जाता है, जो कीड़े-मकोड़े से छुटकारा पाने के लिए एक उत्कृष्ट घटक बनाता है। लौंग की तीखी गंध चींटियों, मक्खियों और पतंगों जैसे कीड़ों को बेहद बुरी लगती है। लौंग के तेल का इस्तेमाल बाजार में मिलने वाले रेपेलेंट की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है और इन्हें कीटनाशक विषाक्तता के डर के बिना घर में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस्तेमाल का तरीका
- लौंग के तेल को सीधे चींटियों और कॉकरोच जैसे घरेलू कीटों पर स्प्रे करें।
कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी के तेल
नीलगिरी के तेल का उपयोग मक्खियों और मच्छरों सहित कई प्रकार के सताने वाले कीड़े-मकोड़ों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। नीलगिरी तेल यानी यूकेलिप्टस ऑयल में साइट्रोनियल, पी मीथेन और डायोल जैसे तत्व होते हैं, जो कीड़ों को भगाने में काफी कारगर होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:नीम के पत्ते से इस तरह बनाएं कीड़ों को मारने वाला नेचुरल स्प्रे
इस्तेमाल का तरीका
- नीलगिरी की कुछ बूंदों को पानी या सिरके से भरी बोतल में मिक्स करें।
- मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए, अपने कपड़ों पर या घर के आस-पास स्प्रे करें।
इन एसेंशियल ऑयल की मदद से आप भी घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ों को आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों