Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद, पौधों की ग्रोथ होगी अच्छी

अगर आप चाहते हैं कि हर्ब्स की ग्रोथ अच्छी हो तो फिर आपको पौधों में इन फ़र्टिलाइज़र को ज़रूर डालना चाहिए।

best fertilizer for herbs plants

गार्डनिंग करना आजकल हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को समय मिलता है तो किचन गार्डन में पौधे लगाते रहते हैं। किचन गार्डन में हर्ब्स प्लांट लगाना काफी लोग पसंद करते हैं।

हर्ब्स प्लांट सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं लगते बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। कई बार डॉक्टर भी हर्ब्स प्लांट्स का सेवन करने की सलाह देते हैं। लेकिन कई बार सही खाद का इस्तेमाल नहीं करने पर हर्ब्स प्लांट्स बहुत जल्दी मर भी जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी नहीं चाहते हैं कि खाद की वजह से पौधा ख़राब हो तो फिर आपको सही खाद डालने की ज़रूरत है।

इस लेख में हम आपको हर्ब्स प्लांट के लिए कुछ बेस्ट खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और सर्दियों के मौसम में हरे-भरे भी रहेंगे। आइए जानते हैं।

सरसों की खली (Mustard Khali)

Mustard Khali

शायद आप इसका नाम जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि सरसों की खली एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है। इसके इस्तेमाल से पौधे किसी भी मौसम में हरे-भरे रहते हैं। इसे आप किसी भी बीज भंडार की दुकान से खरीद सकते हैं। सरसों की खली इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले सरसों खली को 1-2 दिनों के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • 2 दिन बाद खली को पानी में से निकालकर अच्छे से मैश कर लें और कुछ समय के लिए धूप में रख दें।
  • लगभग 10 मिनट बाद 1-2 मग मिट्टी में खाद को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिट्टी में सरसों खली को मिक्स करने के बाद पौधे की मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इस प्रक्रिया को महीने के 1-2 से अधिक बार न करें।
  • इससे हर्ब्स प्लांट्स की ग्रोथ भी अच्छी होगी और सर्दियों के मौसम में पौधे हरे-भरे भी रहेंगे।

गाय-भैंस आदि जानवर का गोबर करें इस्तेमाल

best fertilizer for vegetables and herbs

किसी भी पौधे के लिए गाय-भैंस आदि जानवर का गोबर खाद के रूप में इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट माना जाता है। एक तरह से यह जैविक खाद होते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती और जल्दी से पौधे मरते भी नहीं है। इसलिए कई लोग खेत में भी इस खाद का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले गोबर के खाद को अच्छे मैश कर लें।
  • खाद मैश करने के बाद उसमें 1-2 कप मिट्टी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें ताकि खाद अच्छे मिक्स हो सकें।
  • अब खाद युक्त मिट्टी को गमले मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और 1-2 मग पानी डालकर छोड़ दें।
  • इस प्रक्रिया को आप महीने से 1-2 बार भी कर सकते हैं।

लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करें

liquid fertilizer in plants

लिक्विड फ़र्टिलाइज़र इंडोर प्लांट्स/हर्ब्स प्लांट्स के लिए एक बेस्ट खाद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से पौधे की जड़ से लेकर पौधों के पत्तों तक फायदा पहुंचता है। लिक्विड फ़र्टिलाइज़र के रूप में आप एनपीके या फिर सीवीड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बीज भंडार की दुकान पर आसानी से मिल जाते हैं। इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 3-4 चम्मच लिक्विड खाद को 1 लीटर पानी में अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(गमले की मिट्टी को ऐसे बनाएं उपजाऊ)
  • इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें ताकि खाद मिट्टी में अच्छे से मिल सकें।
  • अब लिक्विड खाद को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इस प्रक्रिया को महीने में 1 बार ज़रूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP