herzindagi
how to make compost with mango peel in hindi

आम के छिलके फेंके नहीं, यूं तैयार करें नेचुरल खाद

अगर आप आम के छिलके फेंक देते हैं, तो अब ऐसा न करें क्योंकि यह पौधे के लिए काम आ सकते हैं। बस आपके इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 17:20 IST

क्या आप भी आम खाने के बाद छिलके को फेंक देते हैं? अगर हां, तो अब ऐसा न करें क्योंकि आम के छिलके कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। खासकर पौधे के लिए, आप इससे नेचुरल खाद बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार मार्केट की खाद या फिर फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना पौधों के लिए हानिकारक हो जाता है।

इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप प्लांट के लिए नेचुरल खाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप घर पर आम के छिलकों की सहायता से नेचुरल खाद बना सकती हैं। हालांकि, यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि आप आम के छिलके से नेचुरल खाद का तैयार कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

सामग्री

Mango peel in hindi

  • 1- बड़ा कंटेनर
  • 1 बड़ा बाउल- आम के छिलके
  • 2 गिसाल- पानी 
  • आधा कप- चाय की पत्ती 

इसे जरूर पढ़ें- अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

बनाने का तरीका

  • आम के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी छिलकों को एक तरफ इकट्ठा कर लें।
  • अब इन छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और एक तरफ रख दें।
  • फिर एक बड़े भगोने में पानी उबलने के लिए रखें और इन टुकड़ों डालकर पका लें।
  • लगभग 15 से 20 मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद कर दें।
  • इसका पानी निकाल लें और छिलके को तीन-चार दिन तक इसे ऐसे ही रखा रहने दें।
  • आप देखेंगी कि आपकी पूरी तरह से कम्पोस्ट के रूप में तैयार हो गई है।
  • अब आप इसका इस्तेमाल पौधे की ग्रोथकरने के लिए कर सकते हैं।

यूं करें इस्तेमाल 

How to use mango compost

  • इसके लिए पौधों के आसपास की मिट्टी को हल्का-हल्का निकालें और हाथ में करीबन एक चम्मच आम के छिलके से बनी खाद लें और इसे छिड़क दें। अब वापस उस मिट्टी को ऊपर से डाल दें। 
  • महीने में सिर्फ एक बार आपको आम के छिलकों के आसपास डालनी है क्योंकि मिट्टी में अब्सॉर्ब होने में यह समय लेती है। वहीं पौधों की हाइट के अनुसार आप खाद की क्वांटिटी को बढ़ा सकती हैं।

आम के छिलकों का स्प्रे 

आम के छिलके को मिक्सर में बारीक पीसकर एक बाउल में रख लें। फिर एक मग पानी में 1 चम्मच हींग डालकर छोड़ दें। हींग पूरी तरह घुल जाए तो इसमें आम के छिलके का पाउडर मिक्स करें और दो से 3 दिन के लिए छोड़ दें।

यह विडियो भी देखें

2 से 3 दिन बाद इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें और फिर पौधों के लिए इस्तेमाल करें। मानसून में पौधों को हेल्दी रखने के लिए आम के छिलकों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- चायपत्ती से बनाएं पौधों के लिए खाद, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

खाद कब डालें? 

Compost uses

पौधों में खाद डालने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है क्योंकि पौधे को धूप पूरे दिन आराम से लग जाती है और खाद मिट्टी में अच्छी तरह से मिल भी जाती है। हालांकि, आप शाम को भी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर पौधे रात में आराम करते हैं। इस वक्त पोषक तत्व सही से अवशोषित नहीं करेंगे, जितनी तेजी से सुबह के समय करते हैं।

 

इस तरह आप आम के छिलकों का इस्तेमाल नेचुरल खाद बनाने के लिए कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य होम व गार्डन से जुड़े लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।