
आजकल घरों में एक से ज्यादा बाथरूम होने लगे हैं। अगर बाथरूम ज्यादा न भी हों तो भी लोग साबुन अलग-अलग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। दरअसल, साबुन किसी और का इस्तेमाल करना सही भी नहीं होता है। ऐसे में होता ये है कि अगर साबुन छोटा हो जाए तो उसे फेंक दिया जाता है। जितने लोग उतने साबुन और उतने ही साबुन की वेस्टेज। इस साबुन की वेस्टेज को रोकने के लिए क्यों न उससे ही हैंडवॉश बना लिया जाए?
आजकल हैंडवॉश का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा हो रहा है। बार-बार हमें हाथों को धोने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में हैंडवॉश की खपत भी ज्यादा हो रही है। तो क्यों न बिना खर्च के बचे हुए साबुन से ही हैंडवॉश बना लिया जाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं बिना खर्च हैंडवॉश बनाने का आसान तरीका।
इसे जरूर पढ़ें- घर में आती है बहुत ज्यादा धूल तो ये 5 हैक्स करेंगे सफाई में मदद

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल आप चाहें तो कर सकते हैं और अगर नहीं चाहतीं या फिर घर पर उपलब्ध नहीं है तो इसे छोड़ भी सकती हैं।
अब आपने हैंडवॉश तो बना लिया, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पर ये होगी कि आखिर मिक्सर को कैसे साफ किया जाए। पानी से साफ करना तो आसान नहीं होगा क्योंकि उसमें बहुत सारा साबुन लग गया है। तो उसका भी तरीका हम आपको बताते हैं।

सबसे पहले अपने मिक्सर में गुनगुना पानी डालकर दो बार उसे चला लें और फिर जो झाग निकलेगा आप उसे किसी बाल्टी या बर्तन में रख सकते हैं। ऐसे में किचन के कपड़े आदि साफ हो सकते हैं।
आपको ये गुनगुने पानी वाला ट्रिक दो बार करना होगा जिससे साबुन के बड़े पीस और काफी हद तक झाग निकल जाए।
इसके बाद मिक्सर में थोड़ा सा नामक, थोड़ा सा बेकिंग सोडा और एक नींबू के छिलके काटकर डालें। इसके साथ आपको गुनगुना पानी डालना है और मिक्सर को अब चलाना है।
बस सिर्फ इतना ही करने से आपके मिक्सर की सारी चिकनाई और झाग निकल जाएगा।
ऐसे में आपका मिक्सर काफी साफ भी हो जाएगा और इसके बाद आप इसे खुला रखकर या 10 मिनट धूप में रखकर आसानी से सुखा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये 5 जगहें, इनकी सफाई है बहुत जरूरी
ये तरीका काफी आसान है और महंगा हैंडवॉश खरीदने की जरूरत को भी खत्म करता है। आप वही साबुन इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे आप नॉर्मली करते हैं। इसे ट्राई जरूर करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।