घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पर्दे बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए हर घर के दरवाजे या खिड़कियों पर कई तरह के डिजाइनर और कलरफुल पर्दे लगे हुए होते हैं, जो घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। जब हम बाजार जाते हैं या ऑनलाइन पर्दे के डिजाइन एक्सप्लोर करते हैं, तो आपके पास ढेर सारे ऑप्शन होते हैं। मगर जितने खूबसूरत पर्दे के डिजाइन होते हैं उतने ही उनके दाम भी बढ़ते जाता हैं।
ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए डिजाइनर पर्दे के कलेक्शन खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतना बजट नहीं है, तो परेशान मत होइए। आज के लेख में हम कुछ ऐसे पर्दे के डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर ही री-क्रिएट कर सकती हैं।
पर्दे की यूनिक डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो मैक्रमे धागे से भी पर्दा तैयार कर सकते हैं। मैक्रम धागे से डिजाइन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह बनने के बाद बेहद ही खूबसूरत दिखता है। अगर आपको मैक्रमे धागे से डिजाइन बनाना नहीं आता है, तो आप यूट्यूब की मदद से पर्दा बना सकते हैं या फिर बाजार से कारीगर भी बुला सकते हैं।
आप अपनी पुरानी साड़ी से पर्दा डिजाइन कर सकती हैं। साड़ी बहुत ज्यादा पुरानी या मैली न हो नहीं तो पर्दा लगने पर खराब दिखेगा। आप कोई भी फैब्रिक की साड़ी लेकर पर्दा डिजाइन कर सकते हैं। पर्दे के नीचे या आखिरी हिस्से में फ्रील बनाकर खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इसके अलावा, पुरानी चादर से भी पर्दा बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:महंगे पर्दे को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान,वरना हो सकते हैं खराब
आप लटकन या गुच्छे से भी पर्दे की सादगी को निखार सकते हैं। इसके लिए आप ढेर सारी ऊनी झालर और लटकन तैयार कर लें। इसे लंबाई या चौड़ाई की ओर रखें और सभी को एक दूसरे से धागे की मदद से बांध लें। सभी लटकन या झालर को एक साथ बांधने के बाद इसे सफेद रंग के जॉर्जेट या नेट के पर्दे में स्टिच करें। कलरफुल झालर लगने से पर्दा काफी यूनिक लगेगा।
पर्दा डिजाइन कर रहे हैं, तो फ्रील पर्दा बनाने का ऑप्शन रख सकते हैं। इस डिजाइन का पर्दा रीक्रिएट करने के लिए जॉर्जेट फैब्रिक लें और इससे अपने दरवाजे या खिड़की की लंबाई और चौड़ाई के मुताबिक सिंपल पर्दा बना लें। बाद में सिलाई करते हुए ऊपर से नीचे की ओर फ्रील बनाते जाएं। फ्रील लगने के बाद यह पर्दा बेहद ही खूबसूरत लगेगा। (पर्दे रफू करने के ट्रिक्स)
आप अपने सिंपल नेट के पर्दे में पॉम-पॉम डिजाइन भी डाल सकते हैं। इसके लिए, आप सफेद नेट का पर्दा लें। डिजाइन के लिए आप अपने पसंदीदा रंग के ऊनी पॉम-पॉम लें। आप पॉम-पॉम को पूरे पर्दे में सुई धागा की मदद से स्टिच करें। साथ ही पर्दे के बॉटम लाइन में सभी रंग के पॉम-पॉम को एक साथ स्टिच करें। ये डिजाइन आपके पर्दे की खूबसूरती को बढ़ा देगा। (ऐसे चुने घर के लिए पर्दे)
इसे भी पढ़ें: जानिए, घर के लिए थर्मल परदे खरीदना क्यों है एक बेहतर ऑप्शन
उम्मीद है कि आपको यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। इस तरह के और भी इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit : Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।