herzindagi
Karwa Chauth Wishes 2025

Karwa Chauth Shayari & Wishes 2025: चांद की चमक के साथ, सांसों की महक के साथ, विश्वास की सौगात लिए आया करवा चौथ...इन शायरी और विशेज को भेज अपनों को दें शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes 2025: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। करवा चौथ के खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 18:38 IST

Karwa Chauth Shayari 2025: रात की चांदनी में तेरा चेहरा चमके, हर दुआ में तेरा नाम सदा संग रहे। तेरी खुशियों के लिए, मैं हर पल जीऊं, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं इन खास मैसेज के साथ आप अपने पार्टनर को करवा चौथ की शुभकामनाएं दें सकते हैं।

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। यह दिन पति और पत्नी दोनों के लिए बेहद खास माना जाता है। यह दिन शादीशुदा जोडों के बीच प्रेम और समर्पण के भाव को दर्शाता है। चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं। साथ ही लोग करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर को शायरी या कोट्स भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के लिए शायरी सर्च कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।

करवा चौथ शायरी (Karwa Chauth Shayari 2025)

1. हाथों में पूजा की थाली आई है,
हर चेहरे पर आज लाली छाई है।
चांद की पूजा और पिया का इंतजार,
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth shayari

2. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें।
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

3. तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत,
करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।
चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो,
मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
Happy Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth Shayari in hindi

4. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार।
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।
हैप्पी करवा चौथ

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Wishes & Quotes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज से अपने पार्टनर को दीजिए करवा चौथ की बधाई, रिश्ते में घुलेगी मिठास

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं (Karwa Chauth ki Shubhkamnaye)

5. चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है,
करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है।
तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth wishes

6. वो चांद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतजार में बैठा हुआ हूं शाम से मैं।
मुझे ये जद है कभी चांद को असीर करूं,
सो अब के झील में एक दायरा बनाना है।
Happy Karwa Chauth 2025

7. करवा चौथ की रात है चांदनी से प्यारी,
इस चांद के संग दुआ है हमारी।
तुझसे है जिन्दगी सारी,
तू मेरा ख्वाब भी है और हकीकत भी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth greetings 2025

8. तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास,
करवा चौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास।
तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे,
मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए।
हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ विशेज 2025 (Karwa Chauth Wishes 2025)

9.सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ,
हर पल रहेंगे साथ, सुख ही नहीं दुख की घड़ी में।
पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Wishes 2025 in hindi

10. रंग-बिरंगी चूड़ियों की खनक,
तेरे प्यार की खुशबू से भरी हर सनक।
करवा चौथ का व्रत है,
तेरे साथ हर सुख का अनुभव है।
Happy Karwa Chauth 2025

11. बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है।
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यहीं आशा है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes 2025 for message

12. सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
पतिदेव को करवा चौथ की शुभकामनाएं!

करवा चौथ इमेज (Happy Karwa Chauth Images)

13.व्रत रखा है मैंने सिर्फ तेरी लंबी उम्र के लिए,
हर दुआ की मंजिल है मेरी तेरी खुशियों के लिए।
जब तक है जान, तेरे नाम की हर दुआ करूंगा,
तेरे बिना जीना तो क्या, सांस भी ना लूंगा।
Happy Karwa Chauth 2025

romantic Karwa Chauth messages for husband

14. तेरा हाथ थाम लिया, तभी जीवन भर रहता है साथ,
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार।
तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत,
तुम्हारे साथ जीवन भर रहना है संग।
हैप्पी करवा चौथ

romantic Karwa Chauth messages for husband in hindi 

15. उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा।
चांद में तू नजर आया था मुझे,
मैंने चांद नहीं देखा था।
हैप्पी करवा चौथ

shayari for wife karwa chauth

16. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई।
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको बधाई।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth quotes for wife

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Husband Shayari: सुख-दुख में एक दूसरे का साथ निभाएंगे, एक नहीं सात जन्मों तक तुम्हें ही पाएंगे ... इन्हीं शायरी को भेज करवा चौथ का दिन मनाएं खास

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।