क्या वाशिंग मशीन में पर्दे के छल्ले टूट जाते हैं? तुरंत पहनाएं 1 मोजा और पाए चकाचक कर्टन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह ट्रिक

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर किसी के घर में साफ-सफाई का काम काफी जोरो-शोरो से चलता है। किसी के घर में रंगाई पुताई का काम होता है, तो कुछ लोग घर के पर्दे साफ करते हैं। आपको हम आर्टिकल में बताते हैं कैसे आप बिना रिंग टूटे पर्दे क्लीन कर सकते हैं।
image
image

त्योहारों के सीजन में घर में साफ-सफाई का काम चलता है। हर किसी को पसंद होता है कि उनके घर में हर चीज साफ रहे। इसलिए अक्सर हमारी मम्मी भी घर की छोटी-छोटी चीजों को त्योहारों के शुरू होने से पहले साफ करके रख देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम जब पर्दे को साफ करते हैं, तो अक्सर मशीन में डालने से इसके रिंग्स अलग-अलग हो जाते हैं, जिसकी वजह से फिर हमें नए पर्दे लाने पड़ते हैं। इस बार ऐसी गलती न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्टिकल में आपको एक ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई करके आपके पर्दे का एक भी रिंग नहीं निकलेगा।

वाशिंग मशीन में पर्दे के छल्ले टूट से कैसे बचाएं?

इसके लिए आप जब भी अपने पर्दे को मशीन में धोने के लिए डालते हैं, तो अक्सर हम इसके रिंग को अलग से निकाल देते हैं। फिर हमें इसे दोबारा लगाना पड़ता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप घर में रखी कुछ ऐसे चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे आपका समय और काम भी नहीं बिगड़ेगा। इसके लिए आपको बस एक तार और मोजे की जरूरत पड़ेगी। इसका इस्तेमाल करके आप अपने पर्दों को अच्छे से साफ कर पाएंगी।

2 - 2025-08-26T124031.309

वाशिंग मशीन में पर्दे के छल्ले नहीं होंगे खराब

  • इसके लिए आपको पर्दे को एक बराबर करना है।
  • फिर इसे एक तार या धागे की मदद से बांधना है।
  • अब आपको एक साफ मोजा लेना है। लेकिन यह थोड़ा बड़ा होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको इसके छल्ले वाली साइड पर इसे चढ़ाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके पर्दे के आगे का हिस्सा सिक्योर हो जाएगा।
  • फिर आपको इसे मशीन में घुमाना है।
  • इससे आपके पर्दे साफ भी हो जाएंगे। साथ ही, इसके छल्ले भी नहीं टूटेंगे।
  • ऐसे ही आप आसानी से सारे पर्दे साफ कर सकते हैं।

पर्दे साफ करते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

  • आप पर्दे थोड़े-थोड़े हिस्सों में करके मशीन में धो सकते हैं।
  • इन पर्दों को हमेशा खोलकर डालें। इससे इनमें गांठ नहीं पड़ेगी।
  • आप कोशिश करें कि पर्दे के छल्ले की तरफ इस हैक्स को ट्राई करें।
  • पर्दों को साफ करते समय इसके साथ अन्य कपड़े न डालें। इससे इनका मैच अच्छे से साफ नहीं होगा।
1 - 2025-08-26T124035.892

इस तरह से आप अपने पर्दे के छल्ले को टूटने से बचा सकते हैं। इससे आपको नए पर्दे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: हर तरीका अपनाकर हो गई हैं परेशान? ये ट्रिक्स आ सकती है काम...बिना रगड़े साफ करें दरवाजे के किनारे जमी ग्रीस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आप आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP