मिनटों में होगी बच्चों की थकान दूर, जब उनके कमरे में रखेंगी इस तरह के डिजाइनर बेड! रूम की खूबसूरती में भी लगेंगे चार चांद

आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार नई डिजाइन वाले बेड बताएंगे, जिन्हें आप अपने बच्चों के रूम में रखकर उनके कमरे को खूबसूरत बना सकती हैं।  
image

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों का कमरा सबसे खूबसूरत दिखें। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के कमरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार नई डिजाइन वाले बेड बताएंगे, जिन्हें आप अपने बच्चों के रूम में रखकर उनके कमरे को खूबसूरत बना सकती हैं।

स्लीप एन स्लाइड बंक बेड

अगर आप चाहती हैं की आपके बच्चें कमरे में बैठ कर शांति से पढाई करें, तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने बच्चों का रूम अट्रैक्टिव बनाना पड़ेगा, तभी आपका बच्चा कमरे में रुक पाएगा। इसके लिए आप बच्चे के रूम में इस तरह का खूबसूरत स्लीप एन स्लाइड बंक बेड रख सकती हैं। इस तरह के बेड बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में आपका बच्चा इस तरह के बेड को देखते ही इस पर खेलना, पढ़ना शुरू कर देगा।

Untitled-3 (1)

लाल रंग में फायर बर्ड सिंगल किड्स बेड

यही नहीं अगर आपके बच्चों को कार या टॉयज बहुत पसंद हैं, तो अब आप उनके कमरे में इस तरह का खूबसूरत लाल रंग में फायर बर्ड सिंगल किड्स बेड रख सकती हैं। ऐसे बीएड को देखते ही आपका बच्चा ख़ुशी से झूम उठेगा साथ ही उनका रूम भी अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल बनेगा। इस तरह के बेड को आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं या फर्नीचर वाले से बनवा भी सकती हैं।

3 - 2025-08-12T113319.674

हाउस मेट्स बंक बेड

अगर आपके घर पर 2 बच्चे हैं और आप उन दोनों के लिए खूबसूरत बेड तलाश रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस खूबसूरत हाउस मेट्स बंक बेड को अपने बच्चों के कमरे में लगा सकती हैं। इस तरह का बेड आपके बच्चों के कमरे की खूबसूरती को बढ़ा देगा साथ ही इस बेड में वे आराम से खेल सकते हैं साथ ही मिलकर पढ़ाई भी कर सकते हैं।

2 - 2025-08-12T113322.976

फ़्लफबॉल असबाबवाला सिंगल किड्स बेड

अगर आपकी बेटी है और आप अपनी बेटी के रूम को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब आप इस तरह का खूबसूरत फ़्लफबॉल असबाबवाला सिंगल किड्स बेड अपनी बच्ची के रूम में रख सकती हैं। ऐसे बेग बच्चों के रूम को सजाने का काम करते हैं साथ ही यह बेड कम्फर्टेबल भी होते हैं। इस बेड पर आपकी बच्ची आराम से पढाई भी कर सकेगी। आप इसे फर्नीचर वाले से बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

1 - 2025-08-12T113324.760

यह भी पढ़ें:हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - pepperfry

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP