karwa chauth night remedy improves husband wife relationship

Karwa Chauth की रात करें यह 1 काम, पति-पत्नी के बीच सालों से चली आ रही दूरियां भी हो सकती हैं खत्‍म

करवा चौथ का व्रत सिर्फ पति की लंबी आयु के लिए नहीं, बल्कि दांपत्य जीवन की मिठास का प्रतीक है। एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस कुमार करवा चौथ की रात किया जाने वाला एक खास उपाय बता रहे हैं, जो पति-पत्नी के बीच प्रेम, सौहार्द और सौभाग्य बढ़ा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 11:42 IST

करवा चौथ का व्रत सिर्फ पति की लंबी आयु की कामना के लिए नहीं होता, बल्कि यह दांपत्य जीवन की मिठास और गृहस्थी के सुख का प्रतीक भी है। जी हां, यह व्रत महिला के समर्पण, श्रद्धा और शक्ति का सुंदर उत्सव है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी के बीच मनमुटाव, दूरी या संवाद की कमी रिश्ते में कड़वाहट ला देती है।। ऐसे में, करवा चौथ पवित्र दिन रिश्तों में नई शुरुआत और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का शुभ अवसर बन सकता है।

शास्त्रों में इस दिन का एक ऐसा आसान, लेकिन अत्यंत असरदार उपाय बताया गया है, जो घर में प्रेम, सौहार्द और सौभाग्य बढ़ाने में मदद करता है। इसके बारे में हमें एस्‍ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस कुमार बता रहे हैं। अगर आपके रिश्‍ते में भी दूरियां या विवाद बना रहता है, तो इस करवा चौथ इस उपाय को जरूर करें।

करवा चौथ की रात का शुभ उपाय

अगर आप पति-पत्नी के बीच तनाव, दूरी या मतभेद चल रहे हैं, तो करवा चौथ की शाम देवी पार्वती की पूजा के बाद रात को यह एक छोटा, लेकिन चमत्कारिक उपाय करें। घर की सबसे बड़ी और सुहागन महिला को 'सोलह श्रृंगार की सामग्रियां' श्रद्धा पूर्वक भेंट करें। यह कर्म केवल भेंट नहीं, बल्कि देवी पार्वती की कृपा पाने का माध्यम है। भेंट करते समय मन में यह भावना रखें कि आपके जीवन में भी अखंड सौभाग्य, प्रेम और समझदारी बनी रहे।

karwa chauth night remedy solah shringar

सोलह श्रृंगार में क्या-क्या शामिल होता है?

'सोलह श्रृंगार' भारतीय परंपरा में स्त्री के सौंदर्य, सौभाग्य और संपूर्णता के सोलह प्रतीकों का संगम माना गया है। देवी पार्वती स्वयं इन श्रृंगारों से अलंकृत रहती हैं, इसलिए उन्हें अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। आप इनमें से कुछ प्रमुख वस्तुएं भेंट कर सकती हैं।

  1. बिंदी
  2. सिंदूर
  3. चूड़ियां
  4. मेहंदी
  5. काजल
  6. बिछिया
  7. मांग-टीका
  8. इत्र या सुगंध
  9. कंघा
  10. साड़ी या दुपट्टा
  11. बाली या झुमके
  12. हार या मंगलसूत्र
  13. पायल
  14. दर्पण या काजल-डिब्बी
  15. कुमकुम और हल्दी
  16. मिठाई या सुहाग वस्त्र का छोटा पैकेट

इस बात का ध्‍यान रखें कि यह भेंट श्रद्धा और स्नेह से करें, दिखावे या औपचारिकता के लिए नहीं।

इसे जरूर पढ़ें: सोबड़ के दौरान करवा चौथ का व्रत रखना शुभ है या अशुभ? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें सही जवाब

भेंट करने का तरीका

  • शाम के समय, जब चांद निकलने से ठीक पहले पूजा की तैयारी चल रही हो, तब यह भेंट करें।
  • देवी पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि आपके घर में प्रेम, संवाद और शांति बनी रहे।
  • परिवार या समाज की सबसे बड़ी सुहागन महिला जैसे सास, बड़ी भाभी, ननद या पड़ोस की आदरणीय महिला के चरण स्पर्श करके उन्हें यह श्रृंगार सामग्री अर्पित करें। उनसे आशीर्वाद लें कि आपके जीवन में भी देवी पार्वती जैसा अखंड सौभाग्य और वैवाहिक सुख बना रहे।

Karwa Chauth ritual to remove negativity in marriage

क्यों माना जाता है यह उपाय फलदायी

  • देवी पार्वती को 'अखंड सौभाग्य की देवी' कहा गया है। उनकी पूजा और सुहागिन महिलाओं का सम्मान सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाने वाला कर्म माना गया है।
  • कहा गया है कि जब कोई महिला सच्चे मन से किसी सुहागन को सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट करती है, तब देवी पार्वती अत्यंत प्रसन्न होती हैं और उस घर में प्रेम, सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है।
  • यह उपाय न केवल पति-पत्नी के बीच की कड़वाहट को दूर करता है, बल्कि रिश्ते में मधुरता, समझदारी और संवाद को भी दोबारा स्थापित करता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपके वैवाहिक जीवन में आ रही हैं समस्याएं? करवा चौथ के दिन करें ज्योतिष के ये उपाय

इन बातों का ध्‍यान रखें

  • भेंट हमेशा शुद्ध, नई और पवित्र भावना से करें।
  • करवा चौथ के दिन कोई झगड़ा, वाद-विवाद या तामसिक भोजन न करें।
  • पूजा और भेंट दोनों कार्य श्रद्धा और सच्चे मन से करें।
  • रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद,पति-पत्नी एक-दूसरे का चेहरा देखकर व्रत खोलें और अपने प्रेम को दोबारा पाएं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;