herzindagi
flies on dustbin

डस्टबिन से मक्खियों को दूर भगाने के लिए आजमाएं ये तरीके

अक्सर डस्टबिन पर मक्खियों की झुंड देखने को मिलती है, यह घर के अंदर भी आ जाती हैं, ऐसे में इसे भगाने के लिए यहां बताए गए तरीकों को आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2021-10-14, 10:09 IST

घर के अंदर डस्टबिन रखने से उसकीबदबू चारों तरफ फैल जाती हैं। कई बार इसकी वजह से घर के मक्खियों का झुंड देखने को मिलता है। डस्टबिन से मक्खियों को भगाने के लिए आप चाहें लाख कोशिश कर लें, लेकिन यह जाने का नाम नहीं लेती। एक बार घर के अंदर आ जाने के बाद मक्खियां खाने की चीजों पर बैठना शुरू कर देती हैं। इससे खाने-पीने की चीजें दूषित हो जाती हैं।

मक्खियां किचन या फिर डाइनिंग टेबल पर रखे खाने-पीने की चीजों पर बैठकर बैक्टीरिया और जर्म्स छोड़ती हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि घर के अंदर रखे डस्टबिन कोरोजाना साफ किया जाए। बता दें कि डस्टबिन पर मक्खियां तभी लगती हैं, जब कचरे सड़ने शुरू हो जाते हैं। यही नहीं इनमें मच्छर भी छिपे हुए होते हैं। तो चलिए बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसकी मदद से आप डस्टबिन से मक्खियों को भगाने के लिए आजमा सकती हैं।

गीला और सूखा कचरा अलग रखें

dustbin use


कचरे को सड़ने से बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप दो डस्टबिन रखें। जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग होना चाहिए। दरअसल, दोनों एक में मिक्स कर देने से कचरे में नमी आ जाती है, जिसकी वजह से यह जल्दी सड़ने लगते हैं। हालांकि, घर के छोटे डस्टबिन के साथ ऐसा नहीं होता क्योंकि वह रोजाना साफ किया जाता है। अगर आप रोजाना साफ नहीं करती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कचरा अलग-अलग डस्टबिन में हों।

इसे भी पढ़ें:आपकी ये 5 गलतियां महंगे से महंगे हैंडबैग की ज़िप को कर सकती हैं खराब

नमक के इस्तेमाल से भगाएं मक्खियां

डस्टबिन में प्लास्टिक का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इससे कचरा निकालने में सहूलियत होती है। हालांकि प्लास्टिक लगाने के बाद नमक का छिड़काव कर दें, इससे मक्खियां नहीं आएंगी। कचरा डस्टबिन में भर गया है तो ऊपर से भी नमक का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से मक्खियां नहीं आएंगी। जब डस्टबिन में भर जाएं तो प्लास्टिक को रैप कर कचरा घर के बाहर रख दें। ( मक्खियों को भगाने का तरीका)

यह विडियो भी देखें

फिनाइल से धोएं डस्टबिन

clean dustbin

अगर आप प्लास्टिक के डस्टबिन का इस्तेमाल करती हैं तो उसे रोजाना फिनाइल से साफ करें। दरअसल, इसकी महक से मक्खियां डस्टबिन के आसपास नहीं आएंगी। डस्टबिन जब पूरी तरह सूख जाए, तब उसमें कचरा फेंकना शुरू करें। कचरा से डस्टबिन जब भर जाए तो उसमें एसेंशियल ऑयल डाल दें। इसके लिए कॉटन बॉल में एसेंशियल ऑयल को डिप करें और डस्टबिन में फेंक दें। इसकी महक से मक्खियां नहीं आएंगी। एसेंशियल ऑयल में मिंट या फिर टी ट्री ऑयल किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसकी महक थोड़ी तेज हो।

इसे भी पढ़ें:घर के कामकाज में इन 10 तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है अमोनिया

विनेगर का इस्तेमाल करें

use vinegar for dustbin

कचरे की बदबू कुछ देर में ही आने लगती है, जिसकी वजह से मक्खियां घर के अंदर आसानी से प्रवेश कर जाती हैं। ऐसे कचरे को फेंकने के बाद उस जगह को विनेगर से साफ करें। विनेगर से सफाई करने के बाद मक्खियां भाग जाएंगी। कोशिश करें कि डस्टबिन भी विनेगर से साफ कर दें। रोजाना कचरा फेंकने के बाद विनेगर के घोल से डस्टबिन की सफाई करें। विनेगर का घोल बनाने के लिए विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर को मिक्स कर दें। अब इसका इस्तेमाल करें।

घर के डस्टबिन पर अक्सर मक्खियों का झुंड देखने को मिलता है तो इन टिप्स को जरूर ट्राई करें। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।