herzindagi
3 ways to get rid of stinky odors in winters clothes

सर्दियों के कपड़ों से आ रही है अजीब बदबू? धोने का नहीं है मन तो आजमाएं ये '30 मिनट' वाले जादुई हैक्स

अलमारी और बेड के अंदर कपड़े कई महीनों तक बंद रहने के कारण उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है, जिससे उन्हें तुरंत बाहर निकालकर पहनने का मन नहीं करता।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 17:28 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और अब लोग धीरे-धीरे अपने मोटे कपड़े और रजाइयां अलमारी से निकालने लगे हैं। छोटे बच्चों को इस मौसम में पूरे कपड़े पहनाना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि ठंड लगने से वे जल्दी बीमार पड़ सकते हैं। अक्सर लोग ठंड की शुरुआत में लापरवाही कर देते हैं, जिससे खांसी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसलिए अगर आपके शहर में तापमान गिरना शुरू हो गया है, तो सर्दियों के कपड़े निकालने का अब सही वक्त है। हालांकि, अलमारी में लंबे समय तक रखे रहने के कारण इन कपड़ों से एक अजीब सी बदबू आने लगती है, जिसकी वजह से इन्हें पहनने का मन नहीं करता। कई लोग इस गंध से छुटकारा पाने के लिए कपड़ों पर परफ्यूम या रूम फ्रेशनर स्प्रे कर लेते हैं, लेकिन बदबू फिर भी पूरी तरह नहीं जाती। अगर आप भी सर्दियों के कपड़ों की इस परेशान करने वाली बदबू से परेशान हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और असरदार हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सर्दियों के कपड़ों की बदबू से छुटकारा पा सकती हैं

सर्दियों के कपड़ों से अजीब बदबू कैसे दूर करें?

  • धूप में रखें- कपड़ों से बदबू दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है, कपड़ों को धूप में डालें।
  • अगर तेज धूप में आप आधे घंटे भी डालकर छोड़ देंगी, तो इससे अजीब बदबू गायब हो जाएगी।
  • आप धूप में रजाई कंबल भी डालकर छोड़ सकती हैं। यह सर्दियों के कपड़ों से अजीब बदबू दूर करने का अच्छा तरीका है।
  • धूप की गर्मी और हवा से बदबू गायब हो जाती है।

3 ways to get rid of stinky odors in winters clothes1

कॉफी बीन्स या परफ्यूम

  • अगर कपड़ों से अजीब बदबू आ रही है, तो आप अलमारी या बेड में कॉफी बीन्स या खुशबू वाले ओडोर डालकर छोड़ दें।
  • आप पहनने से एक रात पहले इसे कपड़ों के बीच में या अलमारी के कोने में किसी पेपर में लपेटकर रख सकती हैं।
  • इससे कपड़ों से अजीब बदबू भी नहीं आएगी और कपड़े आप बिना धोए भी पहन सकती हैं।
  • यह पसीने की बदबू हटाने का भी अच्छा तरीका है। 

इसे भी पढ़ें: सफेद विनेगर में मिला दें यह चीज, कपड़ों से फटाफट रिंकल हटाने में मिलेगी मदद

3 ways to get rid of stinky odors in winters clothes1

सिरका और पानी से स्टीम दें

  • कपड़ों को स्टीम देने से भी बदबू दूर हो सकती है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में 3 चम्मच सिरका और 1 कप पानी मिलाना है।
  • इसे आप हल्का-हल्का सर्दियों के कपड़ों पर छिड़कें।
  • इसके बाद आप स्टीमर या इस्त्री गर्म करके बंद करें और इसे कपड़ों पर हल्के हाथ से प्रेस कर सकती हैं।
  • इस्त्री से हल्की भाप देने पर बदबू हवा में उड़ जाती है।
  • ध्यान रखें कि प्रेस गर्म करने के बाद बंद कर दें फिर इसे सर्दियों के कपड़ों पर हल्के हाथ से चलाएं।

इसे भी पढ़ें: काले कॉटन कपड़ों की चमक हो गई है फीकी? इन 3 चीजों से धोएं और फिर से बनाएं नए जैसे

3 ways to get rid of stinky odors in winters clothes12

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।