
Effective ways to get rid of sugar ants: चाय बनाना हो या कोई मीठा व्यंजन, चीनी का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। अब ऐसे में कई बार गलती से चीनी के डिब्बा का ढक्कन ढीला रह जाता है, जिसे अगर समय रहते ही नहीं किया गया, तो चीटियां घुस जाती हैं। एक बार अगर ये डिब्बे में घुस जाए, तो इन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। कहीं अगर चीनी में नमी मौजूद हैं, तो इसमें से कुछ चीटियां मर जाती हैं या इनकी अजीब सी स्मेल डिब्बे में बस जाती हैं, जो लंबे समय तक बनी रहती हैं। इस स्थिति में आमतौर पर लोग चीनी को फेंक या बदल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इस समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ चीजों की जरूरत होगी। क्या आपके चीनी के डिब्बे में चीटियों ने आतंक मचा दिया है? अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपके लिए 3 कारगर हैक्स लेकर आएं हैं, जिसे आजमाती ही चीटियां मिनटों में भाग निकल जाएंगी।

चीनी के डिब्बे में अगर चीटियां घुस जाएं, तो न केवल इन्हें निकालने में मुश्किल होती है बल्कि काम भी बढ़ जाता है, लेकिन अगर कुछ तरीके अपना लें, तो इन्हें आसानी से दानों से अलग कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे-
इसे भी पढ़ें- डिब्बों को धोने के बाद भी नहीं जा रही है मसाले की बदबू? इन 5 तरीकों से दूर होगी समस्या

अगर आपके चीनी के डिब्बे में चीटियां घुस गई हैं, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेने की जरूरत पड़ेगी। नीचे देखें यूज करने का तरीका-
ध्यान देने योग्य बात- चींटियों को निकालने के लिए जब आप इस तरीके को अपनाएं उस दौरान मिश्रण वाली चीज को रखने के बाद किनारे पर थोड़ी-थोड़ी जगह बना दें।
ऐसा करने से चीटियां निकलने के बाद आसानी से चीनी को अलग कर पाएंगी।

अगर आपकी रसोई में चीटियां बार-बार आ रही हैं, तो आप नींबू के रस वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके अलावा चीनी पर पड़ी चींटियों को निकालने के लिए इसकी पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें कैसे-
दूसरी ट्रिक

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।