herzindagi
Homemade tricks to stop ants in kitchen sugar

Easiest Way To Get Rid Ants From Sugar Jar: चीनी के डिब्बे में दानों से ज्यादा चीटियां आ रही हैं नजर, इन 3 तरीकों से करें मिनटों में बाहर;घंटों नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

Simple ways to prevent ants in sugar jars: चीनी का डिब्बा अगर गलती से ढीला या खुला रह जाए, तो चीटियां घुस जाती है। अगर तुरंत डिब्बे को खाली न किया जाए, तो इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है। इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चीटियों को आसानी से बाहर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 12:12 IST

Effective ways to get rid of sugar ants: चाय बनाना हो या कोई मीठा व्यंजन, चीनी का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। अब ऐसे में कई बार गलती से चीनी के डिब्बा का ढक्कन ढीला रह जाता है, जिसे अगर समय रहते ही नहीं किया गया, तो चीटियां घुस जाती हैं।  एक बार अगर ये डिब्बे में घुस जाए, तो इन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। कहीं अगर चीनी में नमी मौजूद हैं, तो इसमें से कुछ चीटियां मर जाती हैं या इनकी अजीब सी स्मेल डिब्बे में बस जाती हैं, जो लंबे समय तक बनी रहती हैं। इस स्थिति में आमतौर पर लोग चीनी को फेंक या बदल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इस समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ चीजों की जरूरत होगी। क्या आपके चीनी के डिब्बे में चीटियों ने आतंक मचा दिया है? अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपके लिए 3 कारगर हैक्स लेकर आएं हैं, जिसे आजमाती ही चीटियां मिनटों में भाग निकल जाएंगी।

चीटियों को डिब्बे में बाहर निकालने के लिए क्या करें?

chini ke dibbe se chiti bahar kaise nikale

चीनी के डिब्बे में अगर चीटियां घुस जाएं, तो न केवल इन्हें निकालने में मुश्किल होती है बल्कि काम भी बढ़ जाता है, लेकिन अगर कुछ तरीके अपना लें, तो इन्हें आसानी से दानों से अलग कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे-

 

इसे भी पढ़ें- डिब्बों को धोने के बाद भी नहीं जा रही है मसाले की बदबू? इन 5 तरीकों से दूर होगी समस्या

जरुरी सामग्री

  • बेकिंग सोडा और पिसी चीनी
  • नींबू का रस
  • सिरका
  • काली मिर्च

कैसे करें इस्तेमाल?

Easy home remedies to remove ants from sugar

अगर आपके चीनी के डिब्बे में चीटियां घुस गई हैं, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेने की जरूरत पड़ेगी। नीचे देखें यूज करने का तरीका-

  • सबसे पहले चीनी को एक थाली में पलट लें।
  • अब इसे पूरी थाली में हल्के हाथ से फैला दें।
  • इसके बाद एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा और पिसी हुई चीनी मिलाएं।
  • अब उसे पेपर पर पलटें। उसके बाद इस पेपर को चीनी वाली थाली के बीच में रखें।
  • ऐसा करने से चींटियां पिसी हुई चीनी की ओर आकर्षित होगी और कुछ ही देर में चीटियां दूर हो जाएंगी।

ध्यान देने योग्य बात- चींटियों को निकालने के लिए जब आप इस तरीके को अपनाएं उस दौरान मिश्रण वाली चीज को रखने के बाद किनारे पर थोड़ी-थोड़ी जगह बना दें।
ऐसा करने से चीटियां निकलने के बाद आसानी से चीनी को अलग कर पाएंगी।

चींटी निकालने के लिए नींबू का रस और पत्ती वाला हैक

Easy remedies to remove ants from sugar

अगर आपकी रसोई में चीटियां बार-बार आ रही हैं, तो आप नींबू के रस वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके अलावा चीनी पर पड़ी चींटियों को निकालने के लिए इसकी पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें कैसे-

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अगर चीनी के डिब्बे के इर्द-गिर्द चींटियां घूम रहीं है, तो आप नींबू के रस को निकालकर स्प्रो बोतल में भरें।
  • इसके बाद इसे स्लैब और उसके चारों-तरफ स्प्रे करें।
  • ऐसा करने से चींटियां नींबू की महक से दूर भाग जाएंगी।

दूसरी ट्रिक

  • चीनी के डिब्बे से चींटी निकालने के लिए सबसे पहले चीनी को थाली में फैलाकर हल्की धूप में रखें।
  • कुछ देर के बाद इसमें नींबू की पत्ती रखें।
  • थोड़ी देर बाद चींटियां बाहर हो जाएंगी।

काली मिर्च वाला तरीका चींटियों को निकालने में करेगा मदद

Simple ways to prevent ants in sugar jars

  • डिब्बे में चींटियां अगर चली जाए, तो उन्हें निकालने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले चीनी को डिब्बे से निकालकर पेपर पर फैलाएं।
  • अब इसे उठाकर कुछ देर के लिए हल्की धूप में रखें।
  • इसके बाद इसमें 8-10 दाने काली मिर्च के डालें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगी कि सारी चींटियां बाहर हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें- Fastest Way to Remove Ants From Sugar: चीनी के डिब्बे में दाने से ज्यादा दिखने लगी हैं चीटियां, अपनाएं ये 3 देसी नुस्खे; फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Shutterstock 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
चीनी के डिब्बे से चींटियों को भगाने के क्या उपाय हैं?
चीनी के डिब्बे से चींटियों को निकालने के लिए तेज पत्ता का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चीनी से काली चींटियां कैसे निकालें?
चीनी से काली चींटियां निकालने के लिए लौंग डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।