मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी चुनने से पहले फेक प्रोफाइल के बारे में जान लें ये 5 बातें

मैट्रिमोनियल साइट पर पार्टनर की खोज करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि फेक प्रोफाइल के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है। इसके बारे में पता लगाने के लिए एक्सपर्ट पवन आपको टिप्स बताएंगे। 

Yashasvi Yadav
how to spot fake profile on matrimonial website

अगर आप मैट्रिमोनियल साइट पर अपने जीवनसाथी की खोज कर रही हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि फेक प्रोफाइल के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि कई बार लोग फेक प्रोफाइल का सहारा लेकर भी फ्रॉड कर देते हैं। फ्रॉड से बचने के लिए आपको बस कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए।

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक अच्छा लाइफ पार्टनर चुनने के साथ-साथ फेक प्रोफाइल को पहचान सकती हैं। इसके बारे में मैट्रिमोनियल साइट बेटरहाफ के सीईओ और को फाउंडर पवन गुप्ता ने कुछ जरूरी टिप्स बताई हैं। इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप फेक प्रोफाइल के बारे में पता कर सकती हैं।

1)बेसिक इनफार्मेशन है जरूरी

matrimonial webiste

आपको बता दें कि मैट्रिमोनियल साइट पर आईडी बनाने से पहले बेसिक इनफार्मेशन देनी होती है। आपको बता दें कि कई मैट्रिमोनियल साइट पर सरकारी डॉक्युमेंट जैसे आधार कार्ड को अपलोड करना जरूरी हो गया है। इससे व्यक्ति के फेक प्रोफाइल बनाने की संभावनाएं भी कम हो जाती है।

अगर आपको किसी प्रोफाइल पर सही से जानकारी नहीं दिखती है तो उससे संपर्क न करें।(मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का मेरा एक्सपीरियंस बहुत कुछ सिखा गया) अगर किसी ने आपको अपने बारे में जानकारी दी है, तो उसकी अच्छी से जांच करें। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उस व्यक्ति के बारे में दी हुई जानकारी को चेक कर सकती हैं।

2)सेल्फी वेरिफिकेशन का करें यूज

how to find fake profile on matrimonial sites hindi

आपको फेक प्रोफाइल के बारे में पता लगाने के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर मौजूद सेल्फी वेरिफिकेशन ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ऐप में व्यक्ति की फेक प्रोफाइल को सेल्फी वेरिफिकेशन ऐप सरकारी वेबसाइट पर अपलोड हुए डॉक्यूमेंट से चेक करता है और इससे आपको भी यह पता चल जाएगा कि प्रोफाइल फेक है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल वेबसाइट से जुड़ी ये जानकारी आ सकती है आपके काम

3)प्रोफेशनल नेटवर्क करें चेक

एक्सपर्ट पवन गुप्ता के अनुसार मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जो लोग अपने नकली अकाउंट बनाते हैं वह लगातार अपनी प्रोफाइल में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में प्रोफाइल चेक करते समय सतर्क रहने की जरूरत है।(डेटिंग ऐप के जरिए सिंगल से मिंगल होने का प्लान बनाएं तो कदम बढ़ाएं जरा संभलकर) इसके साथ-साथ आपको अगर व्यक्ति की कंपनी के बारे में जानकारी साइट पर मिलती है तो भी आप यह पता कर सकती हैं कि वह प्रोफाइल फेक है या नहीं।

इसे भी पढ़ें-मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए तलाश रहीं हैं पार्टनर तो इन तरीकों से खुद को रखें सेफ

इन तरीकों की मदद से आप फेक प्रोफाइल के बारे में मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पता कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer