मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए तलाश रहीं हैं पार्टनर तो इन तरीकों से खुद को रखें सेफ

अगर आप मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपने लिए लाइफ पार्टनर तलाश कर रही हैं तो कुछ अहम बातों का ध्यान रखने से आप सुनिश्चित कर सकती हैं अपनी सेफ्टी।

 
Saudamini Pandey
be safe on matrimonial sites article

अगर एक अच्छे लाइफ पार्टनर का साथ मिल जाए तो जिंदगी जीने का मजा आ जाता है। आज के समय की युवा महिलाएं मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपने लिए योग्य वर की तलाश करने लगी हैं, इसकी एक झलक फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' में भी देखने को मिलती है। मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपने लिए सही लाइफ पार्टनर का चुनाव करने में महिलाएं काफी सहूलियत महसूस करती हैं। इन साइट्स पर एक क्लिक में ही ढेर सारे पॉजिबल पार्टनर्स की लिस्ट सामने आ जाती है। इन साइट्स पर लड़कों के बारे में अच्छा स्टेट्स, सैलरी, हाई-प्रोफाइस जॉब आदि के बारे में भी पूरी डीटेल होती है। लेकिन इन पर लिखी इन्फॉर्मेशन का मतलब यह नहीं है कि सब सही हो। ऐसे में आपको व्यक्तिगत तौर पर इस बात का पता लगाने की जरूरत होगी कि वेबसाइट पर जो भी बातें आपके संभावित पार्टनर के बारे में लिखी गई हैं, वे सही हैं या नहीं। यह भी मुमकिन है कि कुछ लोगों ने इन साइट्स पर नकली प्रोफाइल आईडी बनाई हो और अपने बारे में गलत सूचना डाल रखी हो। आइए जानें ऐसे कुछ पहलुओं के बारे में जिनके जरिए आप मेट्रिमोनियल साइफ पर सर्फिंग करने के दौरान खुद को सेफ रख सकती हैं। 

विश्वसनीय हो मैट्रीमोनियल वेबसाइट

शादी के लिए किसी भी वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने से पहले उसकी विश्वसनीयता के बारे में जानकारी हासिल करें, क्योंकि कई वेबसाइट्स भी नकली होती हैं। जिन लोगों ने उन साइट्स के जरिए अपना पार्टनर चुना हो, उनसे इस बारे में जानकारी ले सकती हैं। जब आपको भरोसा हो जाए कि वेबसाइट जेन्यून है तभी अपनी प्रोफाइल उस पर डालें। अपने बारे में जरूरी इन्फॉर्मेशन ही डालें और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी तस्वीर शालीन हो। 

संभावित पार्टनर के बारे में जानकारी जुटाएं

मेट्रिमोनियल साइट पर अगर किसी पुरुष की प्रोफाइल अट्रैक्टिव है तो उसकी तरफ से दी गई जानकारी को तमाम सोशल मीडिया साइट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर सर्च करें। खासतौर पर उसकी जॉब, फैमिली बैकग्राउंड और इंट्रस्ट आदि पर सर्च करें। उसकी पोस्ट्स और उसके फ्रेंड सर्कल को देखकर आपको काफी अहम जानकारियां मिल जाएंगी। पर्सनली मिलने पर आप इस बारे में आगे जानकारी जरूर लें।

Read more : डेटिंग ऐप के जरिए सिंगल से मिंगल होने का प्लान बनाएं तो कदम बढ़ाएं जरा संभलकर

मिलने के लिए पब्लिक प्लेस हैं बेहतर 

be safe on matrimonial sites inside

संभावित पार्टनर से जब मिलना हो तो पब्लिक प्लेसेस को ही चुनें। इस बात का ध्यान रखें कि आप मिलने वाले शख्स को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती हैं, किसी तरह के जोखिम से बचने के लिए पब्लिक प्लेस में मिलना ज्यादा मुनासिब है।

 

 

निजी बातें शेयर ना करें

नए व्यक्ति से मिलते हुए आपको पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। शुरुआत में सामान्य चीजों और पर्सनल इंट्रस्ट आदि के बारे में बात कर सकती हैं। अपनी निजी जानकारियां साझा ना करें। जब आप अपने संभावित पार्टनर के बारे में अच्छी तरह से जांच-परख कर लें, अन्य सूत्रों से उसके बारे में जानकारी हासिल कर यकीन कर लें कि वह भरोसेमंद है, तभी आगे बढ़ें।  

Recommended Video

 
Disclaimer