क्या आपने कभी नारियल का पेड़ देखा है? ये बहुत ही खूबसूरत लगता है और अधिकतर इसे समुद्री इलाकों में पाया जाता है। आजकल नारियल के पेड़ को लोग घर पर भी उगाने लगे हैं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन नारियल का बोनसाई बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। इसे बनाने का तरीका भी बहुत मुश्किल नहीं है और इसे आप गमले में भी उगा सकते हैं। अब आपको लग रहा होगा कि भला कैसे नारियल का पेड़ गमले में लगाया जा सकता है तो चलिए आपको इसका तरीका बताते हैं।
आप इसे बाज़ार से लाए नारियल से भी उगा सकते हैं और इसकी मेंटेनेंस के लिए भी बहुत ज्यादा किसी चीज़ की जरूरत नहीं होती है। इसका खाद-पानी भी उसी तरह से दिया जा सकता है जैसे आप बाकी पौधों को देते हैं।
इसे लगाने का प्रोसेस भी बहुत इंटरेस्टिंग है और इसकी खास बात ये है कि आप इसे बाज़ार से खरीद कर ला सकते हैं और फिर उगा सकते हैं।
बाज़ार से लाकर आप दोनों में से किसी को भी उगा सकते हैं। अगर आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है और चाहते हैं कि मेंटेनेंस कम लगे तो छिलके वाले नारियल का इस्तेमाल करें और अगर आप चाहते हैं कि बोनसाई जल्दी उग जाए तो बगैर छिलके वाले नारियल का इस्तेमाल करें। दोनों को ही उगाने का प्रोसेस बिल्कुल आसान है और एक जैसा ही है।
इसे जरूर पढ़ें- मोगरे के पेड़ में चाहिए ढेरों फूल तो करें ये काम, खुशबू से महकने लगेगा आपका घर
गमले में अगर आप नारियल का पौधा लगा रहे हैं तो ड्रेनेज होल को थोड़ा कवर करने के बाद आप इसमें पहले कोकोपीट डालें और फिर 1-2 इंच की वर्मी कम्पोस्ट की लेयर। इसके साथ ही मिट्टी और उसमें मिलाएं नीम खली। अब आप भले ही छिलके वाला नारियल लगा रहे हों या फिर बिना छिलके वाला आपको इसकी शूट्स बाहर रखनी है।
इसे वहां रखना है जहां दिन भर धूप आती हो। इसे ठीक से पानी देना है। नारियल का पौधा बहुत हैवी फीडर होता है और इसलिए इसे पानी देना जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें- पुदीने, तुलसी से लेकर खूबसूरत गुलाब तक, घर में आसानी से उगाएं ये 21 तरह के पौधे
इसका प्रोसेस लगभग एक जैसा ही है, लेकिन मिट्टी में लगाते समय आपको लगभग एक कटोरी नमक भी डालना है कोकोपीट के साथ। हम गमले में नमक इसलिए नहीं डालते हैं क्योंकि गमले में साल्ट कंटेंट बहुत ज्यादा होता है। नारियल की ग्रोथ जब हो रही हो तो थोड़ा-थोड़ा नमक मिलाते रहें। इससे ग्रोथ में फायदा होता है। अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं तो कम से कम दो किलो कम्पोस्ट डालें। कोकोनट काफी हैवी फीडर प्लांट है।
आपको ये ध्यान रखना है कि सर्दियों का समय डोरमेंट पीरियड होता है और इस वक्त ये उगते नहीं हैं। इसलिए अगर आप नारियल का पेड़ उगाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसे सर्दियों में ना उगाएं।
कैसी लगी आपको ये स्टोरी इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।