हर व्यक्ति अपने घर को सुंदर बनाने की कोशिश करता है लेकिन कई बार घर की डेकोरेशन को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। अपने घर को नया लुक देने के लिए अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे स्मार्ट आइडियाज देंगे जिससे आपके घर को नया लुक मिल जाएगा।
इन पर्दों से मिलेगा नया लुक
अगर आप घर पर पुराने टाइप के मोटे पर्दों को अभी तक यूज कर रही हैं और आप अपने घर को एक नया लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने घर में लगे हुए पर्दों को चेंज करके नए तरह के पर्दे जैसे ट्रांसपेरेंट पर्दे, मैटेलिक पर्दे या फिर थ्री डी प्रिंट वाले पर्दे लगा सकती हैं।
इससे आपके घर को बहुत सुंदर और यूनिक लुक मिलेगा। आप चाहें तो इन पर्दों को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। अगर आप इन पर्दों के साथ कोई डेकोरेटिव आइटम भी ऐड करना चाहती हैं तो वह भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन
घर की दीवारों पर दें ध्यान
घर में अगर आपने साधारण पेंटिंग को ही दीवारों पर सजा रखा है तो उसकी जगह आप दीवार के वॉलपेपर लगा सकती हैं। आपको मार्केट और ऑनलाइन भी कई प्रकार के सुंदर एचडी डिजाइन के वॉलपेपर मिल जाएंगे। इसके अलावा आप वुडन फ्रेम से भी अपने घर की दीवारों को एक अलग लुक दे सकती हैं।
कई डिजाइन के फ्रेम आप अपने ड्राइविंग रूम में लगा सकती हैं इसके अलावा अगर आप अपने किचन को एक बेहतरीन लुक देना चाहती हैं तो मैटेलिक फ्रेम से भी दीवारों को सजा सकती हैं।
मिरर से लगेगा घर खूबसूरत
आप लाइट वाले मिरर का यूज करके भी अपने घर को एक नया लुक दे सकती हैं। आप इन मिरर को अपने बेडरूम में लगाने के साथ-साथ बाथरूम में लगे पुराने मिरर से इन कलरफुल मिरर से रिप्लेस कर सकती हैं। इससे आपके बाथरूम में बोरिंग लुक की जगह कुछ ही मिनटों में खूबसूरत लुक मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: टेप की मदद से भी सजा सकती हैं आप अपना आशियाना
डोर को दे खास लुक
घर का मेकओवर करते वक्त आपको अपने घर के दरवाजों पर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए आप क्लासी और यूनिक डोर एक्सेसरीज की मदद से अपने घर के सभी दरवाजों को बेहद खूबसूरत लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो दरवाजों के हैंडल को भी चेंज करवा सकती हैं इससे भी आपके घर को एक बढ़िया लुक मिल सकता है।
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को नया और यूनिक लुक दे सकती हैं।
image credit- amazon/freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।