जूतों से आती है पसीने की बदबू तो करें ये काम

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए कुछ होम रेमेडीज आपके बहुत काम आ सकती हैं। जानिए कौन सी होम रेमेडीज होंगी असरदार। 

How to make shoe smell go away

सर्दियों का मौसम आने वाला है और अब हममे से कई लोग अपने पैरों को ठंड से बचाने के लिए जूते पहनना शुरू कर देते हैं। इस मौसम में जूतों से जुड़ी कई समस्याओं में से एक होती है जूतों से आने वाली सीलन जैसी बदबू की समस्या। कई बार तो लोगों को पैरों में पसीना आने के कारण जूतों की बदबू और तेज़ हो जाती है। जूतों की बदबू को दूर करने के लिए उन्हें धोना सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है, लेकिन क्योंकि सर्दियों के मौसम में जूते आसानी से सूखते नहीं है इसलिए इस सीजन में हमें कुछ और टिप्स का उपयोग करना चाहिए जिससे ये बदबू कम हो जाए।

जूतों की बदबू किसी भी जगह अच्छी नहीं लगती है ना ही पब्लिक प्लेस में, ना ही घर में, ना ही ऑफिस में, ना ही कहीं और। अगर आपके जूते गंदे हैं या पैरों में पसीना ज्यादा आता है तो आपको कहीं इन्हें उतारने में भी दिक्कत महसूस होगी और ज्यादा खराब लगेगा। तो चलिए आज आपको ऐसे ही हैक्स बताने की कोशिश करते हैं जिनकी मदद से जूतों की बदबू को आसानी से कम किया जा सकता है। ये होम रेमेडीज आपका ज्यादा समय नहीं लेंगी।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर दूर करें जूतों की बदबू

अगर आपके जूतों में बदबू आ रही है तो उसका कारण ये भी हो सकता है कि आपके पैरों में पसीना ज्यादा आता हो और नमी के कारण जूतों में ठीक से एयर फ्लो ना हो रहा हो। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके इस तरह की बदबू को दूर किया जा सकता है। अगर आपके जूतों में सीलन की बदबू भी है तो भी ये बहुत ही अच्छा तरीका है उनसे बदबू को दूर करने का। आपको बस रात को सोने से पहले जूतों में 1 चम्मच के लगभग बेकिंग सोडा छिड़कना होगा। इसे अच्छे से जूतों के अंदर छिड़कें।

shoe stinking problems

इसे जरूर पढ़ें- जूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स

सुबह होने तक बेकिंग सोडा सीलन या पसीने की स्मेल दोनों ही सोख लेगा और इससे बदबू फैलाने वाला बैक्टीरिया भी काफी हद तक खत्म हो जाएगा।

ड्राई टी बैग का करें इस्तेमाल

आपको शायद इस बात का अंदाज़ा ना हो, लेकिन टी-बैग्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं आपके कई सारे घरेलू कामों के लिए। यूज्ड टी बैग्स का इस्तेमाल करने के कई तरीके तो हम आपको बता चुके हैं, लेकिन अब हम आपको बताते हैं ड्राई टी बैग का इस्तेमाल। जूतों की नमी सोखने के लिए आप उनके अंदर टी-बैग्स डालकर रख सकते हैं। इससे जूतों के अंदर आने वाली बदबू कम हो सकती है।

सफेद सिरका करेगा आपकी मदद

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर उन्हें धो सकते हैं। पानी के साथ-साथ आपको थोड़ा सफेद सिरका मिलाना होगा और उसके बाद जूतों को इससे धोना होगा। आप कुछ देर सफेद सिरके के मिक्सचर में डुबोकर भी इन्हें धो सकते हैं। इससे जूतों की गंदगी भी साफ हो जाएगी और बदबू भी दूर हो जाएगी।

shoe problems

इसे जरूर पढ़ें- जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे

सिलिका जेल का करें इस्तेमाल

जूतों से बदबू को दूर रखने के लिए हमेशा सिलिका जेल का इस्तेमाल किया जाता है। सिलिका जेल पाउच बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं और इन्हें जूतों के अंदर अगर रख दिया जाए तो दिक्कत कम होती है। ये ना सिर्फ नमी को सोख लेते हैं बल्कि इनकी वजह से जूतों में बदबू पैदा ही नहीं होती है।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

आप जूतों की बदबू को कम करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालांकि, ये तरीका थोड़ा महंगा है, लेकिन असरदार जरूर है। पानी में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर आप उसकी मदद से जूतों की सफाई कर सकते हैं या फिर जूतों में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल ऐसे ही डाल सकते हैं। इससे जूतों की बदबू जल्दी दूर हो जाएगी।

तो ये छोटे-छोटे तरीके आपकी काफी मदद कर सकते हैं। इनकी वजह से जूतों की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP