herzindagi
odors from sweaters and shawls

अलमारी से निकले पुराने स्वेटर और शॉल की बदबू कर रही है परेशान? गुलाब जल का ये उपाय महकाएगा आपके कपड़े

यदि आप ठंड के मौसम में अपनी अलमीरा से पुराने स्वेटर और शॉल को बाहर निकाल रही हैं, लेकिन उसकी बदबू आपको परेशान कर रही है तो यहां दिए कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 00:05 IST

ठंड के मौसम में अक्सर लोग अलमारी में बंद रखे स्वेटर और शॉल को निकलाते हैं, जिससे सर्दियों से बचा जा सके, लेकिन उन स्वेटर और शॉल में सीलन की बदबू हो जाती है, जिसके कारण उन्हें पहन पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बता दें कि पुरानी सीलन भरी अजीब सी बदबू को दूर करने में गुलाब जल आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में गुलाब जल के उपयोग के बारे में पता होना जरूरी है। साथ ही कुछ अन्य तरीकों से आप स्वेटर की बदबू से राहत पा सकती हैं, ये जानना भी बनता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अलमारी से निकलने वाले स्वेटर की बदबू को कैसे दूर किया जाए। पढ़ते हैं आगे... 

क्यों हो जाती है कपड़ों में बदबू?

बता दें कि ऊनी कपड़ों में बदबू होने के पीछे नमी और फंगस जिम्मेदार हो सकती हैं। अलमारी या बंद डिब्बों में नमी के कारण कपड़ों पर सूक्ष्म फंगस विकसित हो जाती है, जिसके कारण सीलन वाली बदबू आ जाती है।

2 (97)

इससे अलग परफ्यूम की स्मैल या पिछले साल लगे इत्र के कारण भी यह बदबू आ सकती है। कभी-कभी कपड़ों को हवा न मिलने के कारण गंध अंदर ही फंसी रह जाती है। ऐसे में यह बदबू आने लगती है। 

इसे भी पढ़ें -आर्टिफिशियल ग्रास मैट की गंदगी और बदबू अब मिनटों में होगी साफ, एक गिलास पानी और नींबू की ये ट्रिक आएगी काम

गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें?

बता दें, गुलाब जल के अंदर प्राकृतिक सुगंध और हल्के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो न केवल कपड़ों को फ्रेश रख सकते हैं बल्कि बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म भी कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप गुलाब जल के साथ-साथ डिस्टिल्ड वॉटर या सादा पानी लें। अब आप साथ में थोड़ा सा विनेगर भी मिला लें। हालांकि, ये ऑप्शनल है।

1 - 2025-11-25T234625.297

अब आप एक स्प्रे बोतल में मिश्रण बना लें और सबसे पहले शॉल और स्वेटर को खुली और हवादार जगह पर टांग दें। फिर 10 मिनट तक उनमें हवा लगने दें। फिर तैयार गुलाब जल फ्रेशनर स्प्रे से 1 फुट की दूरी से हल्का-हल्का स्प्रे करें। ध्यान रहे कि आपके कपड़े गीले ना हों। अब आप कपड़ों को 10 मिनट तक सुखाएं। बता दें कि गुलाब जल तुरंत उड़ जाता है, लेकिन ताजा गुलाब की खुशबू छोड़ जाता है। अब आप इस स्प्रे का इस्तेमाल कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले भी कर सकती हैं। ऐसा करने से फायदा होगा। 

अन्य तरीके

बता दें, धूप सबसे आसान और सरल तरीका है कपड़ों से बदबू हटाने का। ऐसे में यह न केवल बैक्टीरिया को मारती है बल्कि नमी भी दूर करती है। आप तेज धूप में लंबे समय तक कपड़ों को न रखें वरना रंग फींके भी पड़ सकते हैं। नींबू और गुलाब जल दोनों ही बदबू को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप इन दोनों को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और कपड़ों पर छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें -बड़ा फायदा, छोटा खर्च! दुर्घटना की स्थिति में लाखों बचा सकता है आपका Motor Insurance, जानें इसके फायदे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।