herzindagi
tips to wash shoes

जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे

How to Wash Shoes at Home: जानिए जूतों को साफ करने के 5 शानदार टिप्स। इन टिप्स की मदद से आपके जूते नए जैसे लगेंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-08-24, 10:47 IST

How to Wash Shoes at Home: मार्केट में बिकने वाले जूतों का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए वह खूबसूरत और चमकदार नजर आते हैं। लेकिन हम उन्हें जैसे ही इस्तेमाल करना शुरू करते हैं उनकी चमक फीकी पड़ जाती है।

गंदे जूते ना ही दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं और ना ही ऐसे जूतों को पहनने का मन करता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से जूते साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं जूते साफ करने के 5 टिप्स।

ऐसे करें जूतों की सफाई

shoes washing tips

  • जूतों को साफ करने के लिए सबसे पहले किसी ब्रश या कपड़े की मदद से सारी मिट्टी निकाल दें।
  • इसके बाद एक कप पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं और साफ कपड़े की मदद से जूतों को साफ करें।
  • वहीं जूते के नीचे वाले हिस्से की सफाई के लिए आप डिटर्जेंट के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका पूरा जूता साफ हो जाएगा लेकिन कुछ दाग अभी भी दिखेंगे।
  • इन दागों को आप डिटर्जेंट के घोल से साफ कर दें।
  • इसके बाद जूतों को कुछ देर के लिए धूप पर रख दें। अब आपके जूते बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः व्हाइट लेदर शूज को साफ करने का आसान तरीका जानें

बार-बार धोने से बचें

  • जूतों को बार-बार नहीं धोना चाहिए। आप महीने में सिर्फ 1 बार ही अपने जूतों को धोएं।
  • धूल-मिट्टी की समस्या से बचने के लिए आप रोजाना अपने जूतों को पहनने से पहले किसी कपड़े से साफ कर सकते हैं।
  • दरअसल बार-बार जूतों को कपड़ों से धोने पर कलर और क्वालिटी दोनों प्रभावित होती है।

हर तरह के जूतों को मशीन में ना डालें

  • कुछ लोग जूतों को साफ करने के लिए उन्हें मशीन में डाल कर धो देते हैं।
  • बता दें कि इस तरह जूते धोने से मशीन भी खराब हो सकती है। साथ ही जूतें भी बीच में से मुड़ जाते हैं।
  • ऐसे में आप कोशिश करें कि मोटे सोल वाले जूतों को मशीन में ना धोएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः सफेद जूते पर लगे जिद्दी दाग और गंदगी को चुटकियों में साफ कर देगा बेकिंग सोडा, जानें कैसे

पूरे जूते कि ब्रश से सफाई ना करें

how to wash shoes with brush

  • पूरे जूते की सफाई के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना गलत है।
  • इससे जूते पर निशान तो लगते ही हैं। साथ में कलर भी फीका पड़ जाता है।
  • अगर आपको जूते के नीचे वाले हिस्से की सफाई करनी है तो आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिद्दी दाग हटाने का तरीका

  • जूतों पर लगे कुछ दाग बहुत जिद्दी होते हैं।
  • ऐसे दागों को हटाने के लिए आप जूतों को बाल्टी में पानी डालकर कुछ मिनटों के लिए रखा रहने दें।
  • आप चाहें तो पानी में 1 चम्मच डिटरजेंट भी डाल सकते हैं। (डिटर्जेंट का इन कामों के लिए करें इस्तेमाल)
  • ऐसा करने से जूतों पर लगे जिद्दी दाग साफ हो जाते हैं।

दरअसल जूतों को साफ करना बहुत आसान है। आपको बस जूतों की सफाई करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। आपको इन टिप्स के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।