How to Remove Cockroach and Lizard From Home: बारिश अपने साथ लेकर आती है सौंधी मिट्टी की महक, पर कभी-कभी बिन बुलाए मेहमानों की फौज भी ले आती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बारिश आते ही घरों में छिपकलियों और कॉकरोचों के बढ़ते आतंक की। ये छोटे जीव न सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं, बल्कि अपने साथ गंदगी और बीमारियों का खतरा भी ढोकर लाते हैं। अगर आप भी इन अनचाहे घुसपैठियों से तंग आ चुके हैं, तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है।
अगर कॉकरोच और छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आपने सारे हत्थकंडे अपना लिए हैं और हर बार फेल ही हुए हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक की मदद से इन छिपकलियों और कॉकरोच को अपने घर से भगाना चाहिए। इसके लिए आपको जरूरत होगी एक सफेद चीज की, जो आपकी अलमारी में पड़ी है। यह कमाल की ट्रिक रातों-रात आपके घर को इन रेंगने वाले जीवों से मुक्त कर सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें, छिपकली और कॉकरोच को भगाने वाली दवा कौन-सी है? छिपकली को हमेशा के लिए कैसे हटाएं? कॉकरोच को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?
यह भी देखें-घर में हर जगह छिपकली और कॉकरोच देखकर हो गई हैं परेशान? बस पानी में इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं पोंछा
क्या-क्या चाहिए?
- फिनाइल की गोली
- बेकिंग सोडा
- डिटॉल
- फ्लोर क्लीनर
- गरम पानी
छिपकली और कॉकरोच मारने वाली दवा कैसे बनाएं?
अब बारी है इस जादुई घोल को तैयार करने की! घोल बनाने के लिए पहले फिनाइल की गोली लें और उसे बारीक पाउडर में बदल लें। आप गोली को सीधे गरम पानी में भी डाल सकते हैं, लेकिन इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि फिनाइल पानी में पूरी तरह से घुल न जाए और एक तेज, तीखी गंध न बिखरने लगे। यही वो महक है, जिससे छिपकलियां और कॉकरोच दूर भागेंगे।
इसके बाद, इस फिनाइल के घोल में एक ढक्कन फ्लोर क्लीनर, एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक ढक्कन डेटॉल मिलाएं। अब एक चम्मच की मदद से सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से घोल लें, ताकि घर से कीड़े-मकौड़ों को भगाने वाला एक शक्तिशाली मिश्रण तैयार हो जाए। यह वही अचूक हथियार है, जो आपके घर को इन बिन बुलाए मेहमानों से मुक्ति दिलाएगा।
छिपकली और कॉकरोच को घर से कैसे भगाएं?
अपने तैयार घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे घर के उन कोनों में स्प्रे करें, जहां भी कॉकरोच और छिपकलियों ने अपना अड्डा बनाया है। सोने से पहले इसे जरूर घर में छिड़के क्योंकि इसी वक्त ये कीड़े-मकौड़े घर की सैर पर निकलते हैं। अगर घोल बच जाता है, तो उसे सिंक और नालियों में डालें। कॉकरोच यहीं से घर में आते हैं। इसकी तेज गंध से छिपकलियां और कॉकरोच रातभर में घर से गायब नजर आएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों