herzindagi
what happens when you boil onion peel and kapur in water cockroach aur chipkali bhagane ka tarika

बर्तन में प्याज के छिलके और कपूर को डालकर पानी में उबालने से क्या होगा? छिपकली और कॉकरोच भगाने का ये तरीका कोई नहीं बताने वाला आपको

कॉकरोच कैसे भगाएं? क्योंकि जब भी आप अलमारी खोलती हैं या किचन में बर्तन उठाती हैं, तो हर जगह बस कॉकरोच और छिपकली ही भागते हुए नजर आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 19:03 IST

प्याज के छिलकों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो छिपकली और कॉकरोच की समस्या का हल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे यूज करने का सही तरीका पता होना चाहिए। प्याज के छिलकों और कॉकरोच को मिलाकर आप एक स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इस स्प्रो को आपको घर के उन कोने में मारना है, जहां से छिपकली और कॉकरोच आते हैं। इस घरेलू नुस्खे को अपनाना सबसे आसान है, इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्याज के छिलकों और कपूर को यूज करने का सही तरीका बताएंगे।

कैसे तैयार करें स्प्रे?

  • इसक लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में 2 ग्लास पानी लेना है।
  • अब आप इसमें प्याज के छिलके डालें और उबलने दें।
  • इसमें अब आप 1 से 2 कपूर की गोलियां डाल दें।
  • अगर आप इसे पीस कर डालती हैं, तो और भी ज्यादा अच्छा है।
  • पानी को उबलने के लिए छोड़ दें, जब तक पानी कम नहीं हो जाता, तब तक समझिए की घोल तैयार नहीं हुआ है।
  • पानी उबलकर गाढ़ा हो जाएगा और पानी का रंग भी बदल जाएगा।
  • अब आप पानी को छान लें और एक बर्तन में ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • यह कॉकरोच से छुटकारा पाने का अच्छा तरीका है।

what happens when you boil onion peel and kapur in water cockroach aur chipkali bhagane ka tarikass

  • इसके बाद आप पानी को स्प्रे वाली बोतल में भर लें।
  • कपूर और प्याज में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे कॉकरोच और छिपकली भगाना आसान होता है।
  • अब आप इस स्प्रे को ऐसी जगहों पर मारे, जहां से अक्सर आपको कॉकरोच आते हुए नजर आते हैं।
  • आप घर की बालकनी और अलमारी के पीछे कोने वाली जगहों पर भी स्प्रे मारे, क्योंकि छिपकलियां अक्सर ऐसी जगहों पर जाकर छिप जाती हैं।

इसे भी पढे़ं- घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर

what happens when you boil onion peel and kapur in water cockroach aur chipkali bhagane ka tarika1

दूसरा तरीका

  • अगर आप प्याज के छिलकों का यूज नहीं करना चाहती हैं, तो इसके अलावा दूसरा तरीका भी हमारे पास है।
  • आप प्याज के छिलके की जगह लहसुन के छिलकों और कलियों का यूज कर सकती हैं।
  • इसके अलावा काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और तेज पत्ता का यूज कर सकती हैं।
  • इन सभी मसालों को आपको पानी में उबलने देना है।
  • जब पानी उबलकर कम हो जाए, तो इसे छान लेना है।
  • इसके बाद आप पानी को ठंडा करें और इसे एक बोतल में भर लें।
  • अब आप ऐसी जगहों पर घर के कोने-कोने में स्प्रे कर दें, जहां आपको छिपकली और कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं।
  • इस तरह कुछ ही दिनों में आपके घर से छिपकली कॉकरोच गायब हो जाएंगे।
  • ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को आपको लगातार हर दिन फॉलो करना होगा, तभी इसका असर नजर आएगा।
  • छिपकली कैसे भगाएं सोच रहे हैं, तो इस नुस्खे को अपना लें।

इसे भी पढ़ें: 5 रुपये में बनाएं छिपकली भगाने का असरदार नुस्खा, घर के आस-पास भी नहीं आएंगी नजर

what happens when you boil onion peel and kapur in water cockroach aur chipkali bhagane ka tarikasssss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।