herzindagi
home remedies to get rid of lizards

कमरे में छिपकलियों ने मचा रखी है तबाही? तुरंत ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा, दुम दबाकर भागेंगी सभी

आपके घर में छिपकलियों ने आतंक मचा रखा है और आप नेचुरल तरीके से उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इसके लिए किचन में रखी कुछ चीजों की मदद ले सकती हैं। घर पर बना एक घोल का छिड़काव करते ही घर से छिपकलियां दुम दबाकर भागने लगेंगी। आइए इस लेख में हम आपको घर पर सल्यूशन बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं।
Updated:- 2025-04-29, 17:30 IST

क्या आपके कमरे में भी छिपकलियों ने आतंक मचा रखा है? क्या आपके घर की दीवारों पर रेंगती, खाने की चीजों के आसपास मंडराती और कभी-कभी तो अचानक गिरकर डरा भी देती है? अगर हां, तो यह कई बार परेशानी का सबब बन जाती हैं, क्योंकि बच्चे और घर में कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें छिपकलियों से डर लगता है। ऐसे में, अचानक अगर उनकी शरीर पर ये गिर जाए तो वे घबराकर परेशान हो जाते हैं। वैसे भी घरों में इस तरह के मेहमानों से छुटकारा पाना जरूरी होता है। अगर आप भी छिपकलियों को भगाने के लिए महंगे कीटनाशकों का इस्तेमाल करती हैं, तो ठहर जाइए। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा आसान और असरदार घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे आजमाते ही आपके कमरे से सभी छिपकलियां दुम दबाकर भागने लग जाएंगी।

छिपकलियों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा क्या है?

How to get rid of lizards

आपके घर में छिपकलियों ने आतंक मचा रखा है और आप प्राकृतिक तरीके से उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हींग, काली मिर्च, नीम और लहसुन का घर पर बना एक घोल आजमा सकते हैं। इनकी तेज गंध छिपकलियों को पसंद नहीं आती और वे भाग सकती हैं। इन सामग्रियों से बने घोल की तेज गंध आमतौर पर छिपकलियों को नापसंद होती है और वे दुम दबाकर घर से भाग जाती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • लगभग 1/4 चम्मच हींग का पाउडर
  • 1 चम्मच ताज़ी पिसी हुई काली मिर्च का पाउडर
  • 1 चम्मच नीम का तेल
  • 2-3 लहसुन की कलियां, कुचली हुई
  • 1 कप पानी

इसे भी पढ़ें- कार में घुस गई है छिपकली? घबराएं नहीं, इन आसान ट्रिक्स से निकालें बाहर

घर पर ऐसे तैयार करें छिपकलियों को भगाने के लिए सल्यूशन

how to remove lizards from kitchen

  • एक कटोरे में हींग पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नीम का तेल और कुचला हुआ लहसुन एक साथ मिलाएं।
  • इस मिश्रण को एक कप पानी में डालें।
  • घोल को कम से कम कुछ घंटों के लिए या रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि सभी गंध पानी में अच्छी तरह से मिल जाएं।
  • यदि आप चाहते हैं कि स्प्रे बोतल में कोई ठोस कण न जाएं, तो आप घोल को बारीक छलनी या मलमल के कपड़े से छान सकते हैं।
  • सावधानी से घोल को एक साफ स्प्रे बोतल में डालें।
  • इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां आपको अक्सर छिपकलियां दिखाई देती हैं, जैसे कि कोने, दीवारों के साथ, खिड़कियों और दरवाजों के पास और फर्नीचर के पीछे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- पानी में कुछ बूंदें मिलाकर बाथरूम की हर दीवार पर करें स्प्रे, नहीं दिखाई देगी एक भी छिपकली

इस घोल के फायदे

Lizard killing tips

हींग की बहुत तेज और तीखी गंध होती है जो छिपकलियों को अप्रिय लग सकती है और उन्हें दूर भगाने में मदद कर सकती है। काली मिर्च की तीखी और परेशान करने वाली प्रकृति छिपकलियों को दूर कर सकती है। इसकी गंध उन्हें नापसंद हो सकती है। नीम के तेल में कीटनाशक गुण होते हैं और इसकी तेज गंध होती है जिसे कुछ कीट, जिनमें छिपकलियां भी शामिल हैं जो कीड़े खाती हैं, नापसंद कर सकती हैं। लहसुन की तेज और तीखी गंध विभिन्न कीटों को दूर भगाने के लिए जानी जाती है, और यह छिपकलियों के लिए भी काम कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- दीवारों पर छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? कपूर वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।