How to Get Rid of Ants and Cockroaches: बदलते मौसम के साथ मच्छर-मक्खी और चींटियों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। दिन में मक्खियां और चींटियां जीने नहीं देतीं और रात के वक्त मच्छर काट-काटकर सारा खून चूस लेते हैं। रात के वक्त मच्छरों की वजह से सोना भी मुश्किल हो जाता है। मच्छर इतनी तेज डंक मारते हैं कि नींद ही नहीं आती। बारिश के दिनों में इसके अलावा भी कई तरह के कीड़े-मकौड़े परेशान करने लगते हैं।
बारिश में आने वाली कीड़े-मकौड़े घर में घुस जाएं, तो बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मच्छर-मक्खी और चींटी के लिए लोग बाजार से अलग-अलग केमिकल प्रोडक्ट्स खरीदने लगते हैं। ऐसे में पैसों की बहुत बर्बादी होती है, लेकिन आप घर पर ही मच्छर-मक्खी, चींटी और कॉकरोच का खात्मा करने वाला स्प्रे तैयार कर सकते हैं। आइए जानें, चींटी, कॉकरोच और मक्खी-मच्छरों के लिए घर पर दवा कैसे बनाएं?
यह भी देखें- Cockroach से परेशान हैं? बस इस सफेद पाउडर का 1 चम्मच दिखाएगा कमाल.. अंडों सहित घर से गायब हो जाएंगे कॉकरोच
अगर आप बारिश के मौसम में आने वाले कॉकरोच, मच्छर-मक्खी और चींटियों से परेशान हो चुके हैं, तो अब इनका खात्मा करने के लिए आप घर पर ही दवा बना सकते हैं। इसके लिए एक पैन में पानी डालें। उसमें लौंग और तेज पत्ता डालें। इन सभी चीजों को 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। अब इस पानी को ठंडा कर लें। इसमें लास्ट में बोरेक्स पाउडर और बेकिंग सोडा भी मिला लें। सभी चीजों को मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में डालें। इस तरह कीड़ों को मारने वाली दवा तैयार है।
यह विडियो भी देखें
कॉकरोच, चींटी, मक्खी और मच्छर को भगाने के लिए आप इस तैयार स्प्रे को घर के कोनों में स्प्रे कर दें। इसे घर में छिड़कने से आपको कीड़े-मकौड़ों से राहत मिल सकती है। इसे रोजाना घर कोनों और कॉकरोच के अड्डों पर स्प्रे करें। इस एक घोल से आपको कई तरह के कीड़ों से राहत मिल सकती है।
यह भी देखें- Cockroach Bhagane Ke Upay: तिलचट्टे से चुटकियों में छुटकारा दिला सकता है किचन में मौजूद इन चीजों से तैयार सल्यूशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zinndagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।