herzindagi
image

ठंड के जाते ही किचन-बाथरुम की दीवारों पर दिखने लगी हैं छिपकलियां, तो घर में मौजूद इन चीजों से भगाएं कोसों दूर

छिपी हुई छिपकलियां ठंड के खत्म होते ही बाहर दिखने लगती हैं। अगर आपके बाथरूम और किचन में भी छिपकलियों ने दस्तक देदी है, तो इस आर्टिकल में बताए गए आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इन्हें दूर भगा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 20:04 IST

ठंड का मौसम खत्म होते ही घरों में छिपकलियों का आतंक बढ़ने लगता है। बालकनी-छत से लेकर किचन और बाथरूम की दीवारों तक हर तरफ छिपकलियां इन दिनों दिखने लगी हैं,जिससे कई लोगों को डर लगता है, क्योंकि यह देखने में डरावनी लगने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक होती हैं। महिलाएं तो दीवारों पर छिपकलियों को देख उस जगह से कोसों दूर भाग जाती हैं। बाथरुम नहाने से लेकर किचन में खाना बनाने तक हर काम उनके लिए इन दिनों काफी चैलेंजिंग होता है। अगर आप छिपकलियों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अपने घर से दूर भगाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।

लहसुन, प्याज और कपूर की गंध से भगाएं

how to remove lizards from kitchen

छिपकलियां तीखी गंध को सहन नहीं कर पाती हैं। ऐसे में, आप कुछ लहसुन की कलियों, प्याज के टूकड़े और कपूर की मदद से उन्हें दूर भगा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले, लहसुन की 4 कलियों और आधी प्याज के साथ 2 छोटा टुकड़ा कपूर लें। इन सब को मिक्सर में डालें और 4 चम्मच पानी मिलाकर पीस लें। इसके बाद, सूती कपड़े का 4 छोटा-छोटा टूकड़ा काटें। इसमें तैयार की गई पेस्ट को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रखकर छोटी-छोटी पोटली बांध लें। अब, इसे  किचन और बाथरूम के कोनों में रख दें। इसकी तेज गंध से छिपकलियां दूर रहेंगी।

लाल, हरी और काली मिर्च का स्प्रे बनाएं

Lizard killing tips

सबसे पहले 2 हरी मिर्ट को कूट लें। फिर, एक स्प्रे बोतल में पानी लें और उसमें लाल मिर्च और काली मिर्च का पाउडर डालें। इसके बाद, इसमें कूटी हुई हरी मिर्च को भी मिला दें। इस स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां ज्यादा दिखती हैं। इसकी तेज गंध के कारण छिपकलियां वहां से भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- घर से छिपकली हो जाएगी गायब, अपनाएं दालचीनी पाउडर का यह बेहतरीन नुस्खा

यह विडियो भी देखें

कॉफी और तंबाकू का मिश्रण

कॉफी पाउडर में थोड़ा तंबाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। इन्हें किचन और बाथरूम के उन कोनों और खिड़कियों के पास रखें, जहां से छिपकलियां ज्यादा निकलती हैं। इसकी तेज गंध से छिपकलियां तुरंत भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- लाख उपाय के बाद भी बाथरूम में दिख जा रही हैं छिपकलियां? तो इन देसी तरीकों से पाएं फटाफट छुटकारा

छिपकलियों को किचन और बाथरूम में आने से रोकने के लिए क्या करें?

How to get rid of lizards

  • दरवाजों और खिड़कियों के छेद बंद करें, ताकि वे अंदर न आ सकें।
  • घर में रोशनी और सफाई बनाए रखें, क्योंकि गंदगी और अंधेरे में वे ज्यादा आती हैं।
  • खाने की बची चीजें ढककर रखें, ताकि कीड़े-मकोड़े न आएं, जो छिपकलियों को आकर्षित करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Insect Killer Spray नहीं.. अब बिना खर्च किए इन देसी नुस्खों से छिपकलियों को भगाएं कोसों दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।