Home Remedies For Insects: गर्मी के मौसम में दीवार पर ही नहीं फर्श पर भी कीड़े-मकोड़े का घूमना शुरू हो जाता है। अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो खास ध्यान और एक्स्ट्रा साफ-सफाई रखने की जरूरत पड़ती है। ये कीड़े न केवल बीमारियों का कारण बनते हैं बल्कि घर के लुक को भी खराब करते हैं। किचन से लेकर बाथरूम की दीवारों में दीवार और कॉकरोच घूमते फिरते नजर आते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोग बाजार से केमिकलयुक्त क्लीनर खरीद कर लाते हैं, जो न केवल जेब पर भारी पड़ते हैं बल्कि घर के सदस्यों खासकर बड़े-बुजुर्ग और बच्चों के लिए हानिकारक होते हैं। साथ ही कई बार तो इन क्लीनर की स्मेल इतनी तेज और अजीब होती है कि लोगों को एलर्जी होने लगती है। अब ऐसे में लोग दिन में दो से तीन बार पोछा लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी इनका आना-जाना बंद नहीं होता है। अगर आप घर में टहलने वाली छिपकलियों और कॉकरोचों से परेशान हो गई हैं, तो इस लेख में आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पोंछा लगाने से आप इन कीड़ों को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कमरे में छिपकलियों ने मचा रखी है तबाही? तुरंत ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा, दुम दबाकर भागेंगी सभी
आमतौर पर हम सभी सादे या क्लीनर को पानी में डालकर पोछा लगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि घर में मौजूद कुछ चीजों को पानी में डालकर अगर आप पोंछा लगाती है, तो फर्श पर घूमने वाले कीड़े को दूर रख सकती हैं। इस घोल को तैयार करने के लिए सबसे पहले काली मिर्च को पीसकर उसका बारीक पाउडर बना लें। साथ ही कपूर की कुछ गोलियां लेकर उसका पाउडर बनाएं। अब पाउडर और नीम के तेल को पानी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब मॉप या कपड़े की मदद से फर्श पर पोंछा लगाएं।
स्प्रे बोतल में पानी लेकर इसमें काली मिर्च पाउडर, नीम का तेल और कपूर का पाउडर डालकर मिक्स करें। सभी सामग्री को पानी में डालने के बाद एक बार हिलाएं ताकि सभी चीजें पानी में घुल जाएं। अब इस मिश्रण को पूरे घर में छिड़कें।
इसे भी पढ़ें- दीवार ही नहीं, जमीन पर भी घूमने लगी हैं छिपकलियां! ये 3 तरह के स्प्रे दिखा सकते हैं घर से बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।