आप में से बहुत से लोगों के घर पर लोहे की अलमारी तो जरूर होगी और यकीनन कोई न कोई प्रॉब्लम भी उस लोहे की अलमारी से जुड़ी आज फेस कर रहे होंगे। उदारहण के तौर पर, हो सकता है कि आपकी लोहे की अलमारी झड़ रही हो, उसमें जंग लग गया हो, उसका पेंट उतर गया हो आदि। इन सभी के अलावा, एक दिक्कत और भी है जो लोहे की अलमारी के साथ सबसे ज्यादा आती है और वह ये कि बंद करते समय या खोलते वक्त उसमें से आवाज आना। इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं कि अगर लोहे की अलमारी बहुत आवाज कर रही है तो आप उसे घर पर ही कैसे ठीक कर सकते हैं।
लोहे की अलमारी की आवाज दूर करने के लिए लगाएं तेल (Oil For Noisy Iron Almirah)
अगर आपके घर में रखी लोहे की अलमारी बहुत आवाज कर रही है तो उसके दरवाजे के जोड़ों पर सरसों का तेल लगाएं। आप एक छोट से कपड़े को सरसों के तेल में भिगोकर भी उस जगह पर रगड़ सकते हैं। इससे अमारी आवाज करना बंद कर देगी।
यह भी पढ़ें:गर्मी में ब्लास्ट हो जाते हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
लोहे की अलमारी की आवाज दूर करने के लिए लगाएं वैसलीन (Vaseline For Noisy Iron Almirah)
लोहे की अलमारी की आवाज दूर करने का एक तरीका वैसलीन भी है। कॉटन बॉल्स को लें और वैसलीन में भिगोलें। इसके बाद कॉटन बॉल्स के जरिये अलमारी के जॉइंट्स पर वैसलीन को रगड़ें। इससे अलमारी के जॉइंट्स पर लगी जंग दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:किसी की मौत के बाद क्यों लिखा जाता है RIP? जानें कहां से हुई इसकी शुरुआत
लोहे की अलमारी की आवाज दूर करने के लिए लगाएं ग्रीस (Grease For Noisy Iron Almirah)
लोहे की अलमारी के जॉइंट्स को ग्रीस से भी आप भिगो सकते हैं। ग्रीस के अलावा, आप सिलाई मशीन वाला तेल भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यहां तक कि मिट्टी के तेल को लोहे की अलमारी के जॉइंट्स पर रगड़ने से भी आवाज आणि बंद हो जाती है।
अगर आपकी भी लोहे की अलमारी बहुत आवाज करती है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि आखिर उसे कैसे आप घर में खुद से ठीक कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों