गर्मी में ब्लास्ट हो जाते हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आज के समय अधिकतर लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करते हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी, कूलर आदि का इस्तेमाल करते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में इन गैजेट्स के फटने की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। 

Overheating Electronic Devices Reason

गर्मी के बढ़ते तापमान से जहां एक ओर लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जुड़ी दिक्कत से परेशान है। गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ब्लास्ट होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। आज के समय ज्यादातर लोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन इत्यादि का प्लग व डिवाइस चार्ज में लगाकर लगातार इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक सामान के ओवरहीट होने के कारण इनके फटने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका उपयोग करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऐसे रखें सुरक्षित

How To safe Electronic Gagdets Summer season

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप आदि सबसे ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं। अक्सर लोग मोबाइल को चार्ज पर लगाकर बात करना व गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से ये ओवर हीट होकर फट सकते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना इन्हें लंबे समय के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें चार्जिंग के दौरान चलाने से बचें।

इन्वर्टर और यूपीएस सिस्टम के अलावा कार बैटरी, इन्वर्टर बैटरी इत्यादि के फटने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप इन्हें इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरते। समय पर सर्विस और सफाई करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते आपके AC में भी हो सकता है ब्लास्ट, बचाव के लिए ऐसे अपनाएं ये तरीके

फ्रिज को फटने से बचाने के लिए ध्यान रखें ये बात

गर्मी के मौसम में अक्सर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कुछ समय चलने के बाद ही ओवर हीट करने लगते हैं। जिस वजह से इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने में डर लगता है। ऐसे में फ्रिज को ओवरहीट और फटने से बचाने के लिए इसे 24 घंटे के बीच में आधे एक घंटे के लिए बंद कर दें। लगातार फ्रीज चलने से इसकी चारों ओर की बॉडी काफी गर्म और कंप्रेसर हीट होने लगता है। फ्रिज और दीवार के बीच 4 से 5 इंच की दूरी बनाए रखें ताकि कंप्रेसर को हवा मिल सके।

एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते वक्त रखें ध्यान

How to safe electronic device in heat wave

गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पूरा-पूरा एसी चलाए रखते हैं। ऐसा करने की वजह से एसी ओवर हीट होकर फट सकती हैं। अगर आपके घर पर एसी है और इसे पूरा-पूरा दिन चलाते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। एसी का समय-समय पर सर्विस कराएं। इसके अलावा एसी को 1 घंटा चलाने के बाद मशीन को ठंडा होने का समय दें। इसे बीच-बीच में बंद कर दें।

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल रोजाना के बजाय हफ्ते में दो से तीन बार करें। इस दौरान कपड़े को धुलते समय मशीन में थोड़े कपड़े धुलें। अगर कपड़े ज्यादा है तो कुछ समय ब्रेक देकर मशीन को दोबारा इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- जानिए AC से पानी का न निकलना किस तरह की परेशानियों को देता है न्योता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP