gamle ka upay

Gamle Ka Upay: क्या आपके भी घर में है कोई खाली गमला तो कर लें ये 1 काम, घर में नहीं घुस पाएगी नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के अनुसार, खाली स्थान को उचित तरीके से न भरा जाए तो वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है। इसी कड़ी में अगर आपके घर में कोई खाली गमला है तो उससे आप एक ऐसा उपाय कर सकते हैं जिससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 10:42 IST

ज्योतिष शास्त्र में हर वस्तु का संबंध किसी न किसी ग्रह या ऊर्जा से माना जाता है। ठीक ऐसे ही अगर आपके घर में कोई खाली गमला रखा है तो वो स्थिरता या ठहराव को दर्शाता है, लेकिन अगर वह लंबे समय तक घर में ऐसे ही पड़ा रहे तो यह रुकी हुई ऊर्जा का प्रतीक बन सकता है। वास्तु के अनुसार, खाली स्थान को उचित तरीके से न भरा जाए तो वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है। इसलिए वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि खाली गमले से आप एक ऐसा उपाय कर सकते हैं जिससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी और दोबारा से घर में प्रवेश भी नहीं कर पाएगी।

खाली गमले का अचूक उपाय

अगर आपके घर में कोई खाली मिट्टी का गमला पड़ा है, तो उसे नकारात्मक ऊर्जा से बचाने और घर में सकारात्मकता लाने के लिए ये सरल उपाय करें:

गमले को भरें: सबसे पहले, उस खाली गमले को मिट्टी से भर दें। इसे लंबे समय तक बिल्कुल खाली न छोड़ें। ऐसा करने से न सिर्फ नकारात्मकता बढ़ती है बल्कि राहु का दुष्प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है।

nakaratmak urja door karne ke jyotish upay

काले या नीले रंग का पौधा लगाएं: मिट्टी भरने के बाद, उस गमले में कोई ऐसा पौधा लगाएं जिसके फूल या पत्तियां काले या गहरे नीले रंग की हों। यदि ऐसा पौधा न मिल पाए तो आप तुलसी जिसे सबसे शुभ माना जाता है या कोई अन्य सकारात्मक ऊर्जा वाला पौधा लगा सकते हैं, लेकिन काले रंग के फूल वाला पौधा नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने में सबसे प्रभावी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: रोजाना करें पानी के 5 उपाय, बुरे से बुरा समय भी हो जाएगा दूर

उत्तर या पूर्व दिशा में रखें: इस भरे हुए गमले को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में रखें। ज्योतिष और वास्तु में ये दिशाएं सकारात्मकता, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं। इन दिशाओं में पौधा रखने से गमले की सकारात्मक ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है।

nakaratmak urja door karne ke upay

इस उपाय के लाभ: ज्योतिष में पौधों को जीवन और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। जब आप गमले को पौधे से भर देते हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश के लिए कोई खाली स्थान नहीं छोड़ता और आपके घर के वातावरण को शुद्ध रखता है।

यह भी पढ़ें: Belan Ke Upay: घर में हो गए हैं भारी तंगी के हालात तो आज ही करें बेलन के ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
घर में मिट्टी के गमले रखना सही है या नहीं?
घर में मिट्टी के गमले रखना बहुत शुभ माना जाता है।
घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से क्या होता है?
घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से राहु का दुष्प्रभाव दूर होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;