घर सजाना यकीनन एक टफ टास्क होता है। दरअसल, हम सभी के माइंड में बहुत से आइडियाज होते हैं और हमें समझ ही नहीं आता है कि हम अपने घर को किस तरह और भी अधिक खूबसूरत बनाएं। वहीं, कुछ आइडियाज को अप्लाई करने के लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत होती है, क्योंकि आपको मार्केट से काफी सारा सामान लाना पड़ता है। हर व्यक्ति इतना अधिक पैसा खर्च नहीं कर सकता है।
ऐसे में अगर आप अपने घर को एक स्मार्टली तरीके से सजाना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का तरीका अपनाएं। हमारे घर में विशेष रूप से किचन में ऐसी कई सारी आइटम्स होती हैं, जिन्हें हम वेस्ट समझते हैं और इसलिए उन्हें यूं ही बाहर फेंक देते हैं। जबकि यही आइटम्स होम डेकोर में हमारी मदद कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको किचन की पुरानी आइटम्स की मदद से घर को सजाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
पुराने कप बनेंगे प्लांटर
कांच के कप अक्सर हाथ से छूटकर टूट जाते हैं। लेकिन जब कप के सेट में से एक या दो कप टूट जाते हैं तो पूरा सेट ही बेकार हो जाता है। इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं उस कप सेट को उठाकर रख देती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन कप को बतौर प्लांटर भी यूज कर सकती हैं। आप इन्हें न्यू लुक देने के लिए पेंट करें और फिर आप इन छोटे-छोटे पॉट को अपने बालकनी एरिया या फिर फ्लोटिंग शेल्फ पर रखें। यह आपके घर को और भी अधिक खूबसूरत बनाएंगे।(पुराने कप को इन तरीकों से करें रियूज)
इसे भी पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
पुरानी छलनी का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में छलनी पुरानी हो गई हैं तो ऐसे में आप उसे बाहर करने की जगह अपने घर की लाइटिंग को एक न्यू लुक दें। आप पहले इसे स्प्रे पेंट करें और सूखने दें। अब आप छलनी या कोलंडर व बल्ब की मदद से एक कोलंडर पेंडेंट लाइट बनाएं। यह आपके घर की लाइटिंग को एक ट्विस्ट देगा, जिससे आपका घर बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आएगा।
पुरानी चम्मच से तैयार करें वॉल आर्ट
अगर आपके घर में पुरानी स्टील या प्लास्टिक की चम्मच हैं, जो आपके काम नहीं आ रही हैं तो उससे आप अपने घर के लिए एक स्टेटमेंट वॉल आर्टभी तैयार कर सकती हैं। आप पहले चम्मच को अलग-अलग कलर से पेंट करें, ताकि आपका वॉल आर्ट देखने में और भी अधिक खूबसूरत लगे। अब आप इन चम्मचों की मदद से एक बिग राउंड वॉल आर्ट बना सकती हैं या फिर चम्मच और सेल की मदद से एक बिग साइज वॉल क्लॉक भी तैयार की जा सकती है। यह आपके लिविंग एरिया का लुक ही बदलकर रख देगी।
इसे भी पढ़ें-इन चीजों की मदद से किचन वॉल का करें मेकओवर
कटिंग बोर्ड से यूं सजाएं घर
अगर आपकी किचन में चॉपिंग बोर्ड अब पुराना हो गया है तो आप उसे एक न्यू लुक देकर अपने घर को सजा सकती हैं। मसलन, आप इसे किसी कलरफुल कपड़े से कवर करें और इसे बतौर वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप पेंट की मदद से इस पर कोई खूबसूरत कलाकृति भी उकेर सकती हैं। इतना ही नहीं, यह छोटे किचन प्लांटर के लिए एक बेस के रूप में भी काम आ सकता है।
तो अब आप अपने घर को किस तरह सजाना पसंद करेंगी? अपने आइडियाज हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों