herzindagi
Home Decor ideas

किचन के पुराने आइटम्स से कुछ इस तरह सजाएं अपना घर

अगर आपकी किचन की कुछ चीजें पुरानी व बेकार हो चुकी हैं तो आप उनकी मदद से अपना घर कुछ इस तरह सजा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 14:13 IST

घर सजाना यकीनन एक टफ टास्क होता है। दरअसल, हम सभी के माइंड में बहुत से आइडियाज होते हैं और हमें समझ ही नहीं आता है कि हम अपने घर को किस तरह और भी अधिक खूबसूरत बनाएं। वहीं, कुछ आइडियाज को अप्लाई करने के लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत होती है, क्योंकि आपको मार्केट से काफी सारा सामान लाना पड़ता है। हर व्यक्ति इतना अधिक पैसा खर्च नहीं कर सकता है।

ऐसे में अगर आप अपने घर को एक स्मार्टली तरीके से सजाना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का तरीका अपनाएं। हमारे घर में विशेष रूप से किचन में ऐसी कई सारी आइटम्स होती हैं, जिन्हें हम वेस्ट समझते हैं और इसलिए उन्हें यूं ही बाहर फेंक देते हैं। जबकि यही आइटम्स होम डेकोर में हमारी मदद कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको किचन की पुरानी आइटम्स की मदद से घर को सजाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

पुराने कप बनेंगे प्लांटर

old cup for home decor

कांच के कप अक्सर हाथ से छूटकर टूट जाते हैं। लेकिन जब कप के सेट में से एक या दो कप टूट जाते हैं तो पूरा सेट ही बेकार हो जाता है। इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं उस कप सेट को उठाकर रख देती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन कप को बतौर प्लांटर भी यूज कर सकती हैं। आप इन्हें न्यू लुक देने के लिए पेंट करें और फिर आप इन छोटे-छोटे पॉट को अपने बालकनी एरिया या फिर फ्लोटिंग शेल्फ पर रखें। यह आपके घर को और भी अधिक खूबसूरत बनाएंगे।(पुराने कप को इन तरीकों से करें रियूज)

इसे भी पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

पुरानी छलनी का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में छलनी पुरानी हो गई हैं तो ऐसे में आप उसे बाहर करने की जगह अपने घर की लाइटिंग को एक न्यू लुक दें। आप पहले इसे स्प्रे पेंट करें और सूखने दें। अब आप छलनी या कोलंडर व बल्ब की मदद से एक कोलंडर पेंडेंट लाइट बनाएं। यह आपके घर की लाइटिंग को एक ट्विस्ट देगा, जिससे आपका घर बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आएगा।

पुरानी चम्मच से तैयार करें वॉल आर्ट

यह विडियो भी देखें

make wall art with old spoon

अगर आपके घर में पुरानी स्टील या प्लास्टिक की चम्मच हैं, जो आपके काम नहीं आ रही हैं तो उससे आप अपने घर के लिए एक स्टेटमेंट वॉल आर्टभी तैयार कर सकती हैं। आप पहले चम्मच को अलग-अलग कलर से पेंट करें, ताकि आपका वॉल आर्ट देखने में और भी अधिक खूबसूरत लगे। अब आप इन चम्मचों की मदद से एक बिग राउंड वॉल आर्ट बना सकती हैं या फिर चम्मच और सेल की मदद से एक बिग साइज वॉल क्लॉक भी तैयार की जा सकती है। यह आपके लिविंग एरिया का लुक ही बदलकर रख देगी।

इसे भी पढ़ें-इन चीजों की मदद से किचन वॉल का करें मेकओवर

कटिंग बोर्ड से यूं सजाएं घर

decorate home with cutting board

अगर आपकी किचन में चॉपिंग बोर्ड अब पुराना हो गया है तो आप उसे एक न्यू लुक देकर अपने घर को सजा सकती हैं। मसलन, आप इसे किसी कलरफुल कपड़े से कवर करें और इसे बतौर वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप पेंट की मदद से इस पर कोई खूबसूरत कलाकृति भी उकेर सकती हैं। इतना ही नहीं, यह छोटे किचन प्लांटर के लिए एक बेस के रूप में भी काम आ सकता है।

तो अब आप अपने घर को किस तरह सजाना पसंद करेंगी? अपने आइडियाज हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।